क्या है राइट टू प्रोटेस्ट और उसकी लिमिट? सुनें 'आज का दिन'

टूलकिट केस में दिशा रवि को गिरफ्तार कर लिया गया है. कहा जा रहा है कि दिशा रवि और दूसरे प्रदनर्शकारियों को प्रोटेस्ट करने का हक़ भारत का संविधान देता है. तो आज इसी बहाने बात राइट टू प्रोटेस्ट और उसकी लिमिट की.

Advertisement
दिशा रवि की रिहाई की मांग को लेकर प्रोटेस्ट दिशा रवि की रिहाई की मांग को लेकर प्रोटेस्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

हमारी पहली ख़बर कोई ख़ुशख़बरी तो नहीं है लेकिन आपके लिए जानना ज़रूरी है. आपकी टेक होम सैलरी पर गाज गिर सकती है. बात ये है कि जो सरकार ने श्रम क़ानूनों में.. लेबर लॉज़ में बदलाव किए हैं. उनमें एक है सैलेरी रिलेटेड. कहा जा रहा है कि इससे टेक होम सैलेरी और कॉस्ट टू कम्पनी के गुणा-गणित में बदलाव होगा. ऐसे में, ये बदलाव जो होगा इसका असर क्या होगा.. कितना होगा… बता रहे हैं रुपये पैसों के मामले में हमारा अक्सर मार्गदर्शन करनेवाले हमारे सहयोगी शुभम शंखधर.

Advertisement

एक नाम आजकल चर्चा में है. टीवी-अखबार-सोशल मीडिया सब जगह चल रहा है.. दिशा रवि. पर्यावरण कार्यकर्ता हैं लेकिन आजकल वो न्यूज़ इस परिचय के चलते नहीं हैं. किसानों के सपोर्ट में एक टूलकिट कई नेशनल-इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज़ और एक्टिविस्ट्स ने बनाई थी उसमें उनका हाथ होने की बातें की जा रही हैं. मामला आपको पता ही है. फिलहाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है इस मामले में. महज़ 21 साल की हैं वो और उनकी गिरफ़्तारी बहुत सी पॉलिटिकल पार्टीज़ को जमी नहीं. सिविल सोसायटी में भी इसका तीखा विरोध है.  कहा जा रहा है कि दिशा रवि और दूसरे प्रदनर्शकारियों को प्रोटेस्ट करने का हक़ भारत का संविधान देता है. तो आज इसी बहाने बात राइट टू प्रोटेस्ट और उसकी लिमिट की. विश्लेषण कर रहे हैं इंडिया टुडे डॉट कॉम के सीनियर असिस्टेंट एडिटर प्रभाष दत्ता. 

Advertisement

सोचा था कि कोरोना वायरस को जल्दी ही टाटा कह दिया जाएगा लेकिन वो है कि जाने का नाम ही नहीं ले रहा. अब तो हालत ये है कि बीएमसी ने मुंबई के बारे में माना है कि केस फिर से बढ़ने लगे हैं. सिचुएशन पिछ्ले साल जैसी ना हो इससे बचने के लिए बीएमसी एकदम चौकस है. कह रही है कि कुछ बैन लगाने पड़े तो लगा देंगे. साथ में ये भी कहा कि लोग कॉ ऑपरेट करें तो बैन नहीं भी लगाएँगे.. ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी. आजतक रेडियो के रिपोर्टर पंकज उपाध्याय से बात करके हमने मुंबई के हालात समझे और इसके बाद अहमदाबाद में गोपी घांघर से बात करके गुजरात के हालात भी जाने क्योंकि स्थिति सीएम रुपानी के सूबे की भी अच्छी नहीं है. 

और चेन्नई में चल रहे टेस्ट मैच पर सुनिए दिलचस्प गुफ्तगू रितुराज और स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट मोहम्मद इक़बाल कीे बीच. साथ ही आज की तारीख का इतिहास और अख़बार का हाल तो है ही. ये सब कुछ सिर्फ आधे घंटे के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ. 

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement