News Menu 14th June: इजरायल और ईरान की जंग से उबलता मिडिल ईस्ट और एअर इंडिया प्लेन हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति का गठन

इजरायल ने शुक्रवार सुबह ईरान पर एयरस्ट्राइक की. इस हमले में ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. इसके जवाब में ईरान ने भी इजरायल पर हमला किया. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मौजूदा स्थिति से प्रधानमंत्री मोदी को वाकिफ कराया.वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर इजरायल के हमले को बेहद सटीक बताया.

Advertisement
आज के न्यूज मैन्यू में क्या-क्या है? आज के न्यूज मैन्यू में क्या-क्या है?

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

गुड मॉर्निंग! आज 14 जून है. 1857 में आज के ही दिन ब्रिटिश राज को चुनौती देते हुए भारत में विद्रोह की पहली क्रांति हुई थी, जिसे 1857 की क्रांति के नाम से जाना जाता है. यह क्रांति देश की आजादी में बड़ा टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई थी. अब आइए जानते हैं कि आज के न्यूज मैन्यू में क्या-क्या है?

क्रैश कैलामिटी और अहमदाबाद एअर इंडिया मामले की जांच... एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) को शुक्रवार को बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की छत से ब्लैक बॉक्स मिला. इससे 12 जून को अहमदाबाद में क्रैश हुए एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 की जांच तेज हो गई है. 

Advertisement

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और अन्य केंद्रीय एजेंसियां इस घटना के साक्ष्य जुटाने में लगी है. वहीं, डॉक्टर्स के हॉस्टल से मलबे को लगातार हटाया जा रहा है. कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे आज अहमदाबाद जाएंगे. वह अहमदाबाद में पीड़ितों के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे.

इजरायल और ईरान की जंग... इजरायल ने शुक्रवार सुबह ईरान पर एयरस्ट्राइक की. इस हमले में ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. इसके जवाब में ईरान ने भी इजरायल पर हमला किया. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मौजूदा स्थिति से प्रधानमंत्री मोदी को वाकिफ कराया.वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर इजरायल के हमले को बेहद सटीक बताया.

हनीमून हॉरर और मर्डर की जांच... मेघालय पुलिस की एसआईटी राजा रघुवंशी की हत्या की जांच कर रही है. इस जांच में अब तक मिले सबूतों से पता चला है कि राज सिंह कुशवाहा हत्या का मास्टरमाइंड था, जिसकी ममद सोनम रघुवंशी ने की. 

Advertisement

इंटरनेशनल रायता... आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जन्मदिन है. इसी दिन वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक भव्य परेड का आयोजन किया जा रहा है. इस परेड में 6500 सैनिक, 150 सैन्य वाहन और 50 लड़ाकू विमान शामिल होंगे. लेकिन ट्रंप के विरोधी आरोप लगा रहे हैं कि ये परेड ट्रंप के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए आयोजित की जा रही है. इस बीच ट्रंप के विरोध में बड़े पैमाने पर प्रोटेस्ट भी होने जा रहे हैं.

पॉलिटिकल प्लैटर: मध्य प्रदेश में बीजेपी सांसदों और विधायकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पंचमढ़ी में इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. 

मॉनसून अपडेट... दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का सितम थोड़ा कम हुआ लेकिन राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रधेश में अगले दो दिन पारा तेज रहेगा. हालांकि, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भारी बारिश का अनुमान जताया है.

अब चलते-चलते... आज के ही दिन 1857 में अंग्रेजो के खिलाफ विद्रोह की पहली चिंगारी फूटी थी, जिससे आजादी का रास्ता अख्तियार हुआ था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement