Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 9 मई 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से एक बार फिर भारी गोलाबारी शुरू कर दी गई है. उरी सेक्टर में शुक्रवार शाम को सीज़फायर उल्लंघन की ताजा घटना सामने आई है. वहीं, 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को 6 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement
पीएम आवास पर तीनों सेनाध्यक्षों की मीटिंग हो रही है पीएम आवास पर तीनों सेनाध्यक्षों की मीटिंग हो रही है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से एक बार फिर भारी गोलाबारी शुरू कर दी गई है. उरी सेक्टर में शुक्रवार शाम को सीज़फायर उल्लंघन की ताजा घटना सामने आई है. वहीं, 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को 6 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पढ़िए शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

उरी में PAK ने फिर की गोलाबारी, बढ़ते तनाव के बीच तीनों सेनाध्यक्षों संग पीएम मोदी की मीटिंग

Advertisement

पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से एक बार फिर भारी गोलाबारी शुरू कर दी गई है. उरी सेक्टर में शुक्रवार शाम को सीज़फायर उल्लंघन की ताजा घटना सामने आई है, जहां पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की जा रही है. वहीं, प्रधानमंत्री आवास पर तीनों सेनाध्यक्षों की पीएम मोदी के साथ मीटिंग चल रही है. इस मीटिंग में नेवी चीफ, एयरफोर्स चीफ और आर्मी चीफ के साथ ही सीडीएस भी मौजूद हैं. थोड़ी देर पहले ही MEA की प्रेस ब्रीफिंग हुई थी. इस अहम बैठक में एनएसए अजीत डोभाल भी शामिल हैं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मीटिंग में शामिल होने के लिए थोड़ी देर पहले पीएम आवास पहुंचे हैं.

 नागरिक विमानों को कैसे ढाल बना रहा पाकिस्तान... कर्नल सोफिया कुरैशी ने फोटो दिखाकर खोली पोल

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार रात उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की नाकाम कोशिश की. भारतीय वायु रक्षा प्रणाली, खासकर S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने सतर्कता दिखाते हुए इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया. इस कार्रवाई के बाद आज शुक्रवार को केंद्र सरकार ने इस घटनाक्रम पर औपचारिक प्रेस ब्रीफिंग की.

Advertisement

PAK हमले में मेड इन तुर्की हथियार इस्तेमाल, दागे गए थे 400 ड्रोन... विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग की बड़ी बातें

भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की ओर से कल रात कई शहरों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के बारे में शुक्रवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके विस्तृत जानकारी दी. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इंडियन आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयर फोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने 8 मई की रात भारतीय शहरों पर हमले में संभवतः तुर्की निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल किया था. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा मार गिराए गए ड्रोन के मलबे के प्रारंभिक फोरेंसिक जांच से पता चला है कि वे तुर्की निर्मित 'असिसगार्ड सोंगार' मॉडल थे, जिन्हें आमतौर पर निगरानी और सटीक हमलों के लिए डिप्लॉय किया जाता है.

भारत के एक्शन से निकली पाकिस्तान की हेकड़ी! नवाज शरीफ ने PM शहबाज को दी बातचीत का रास्ता अपनाने की सलाह

पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारत लगातार आतंकवाद को पनाह दे रहे पाकिस्तान पर एक्शन ले रहा है. पिछले दो दिनों में दोनों देशों के बीच जमकर गोलाबारी भी हुई. इस सबके मद्देनजर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने भाई और वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को सलाह दी है कि वह स्थिति को कूटनीतिक तरीके से संभालें.

Advertisement

Mumbai Terror Attack: पटियाला हाउस कोर्ट ने तहव्वुर राणा को 6 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा

26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को 6 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शनिवार को उसकी पुलिस एनआईए कस्टडी खत्म हो रही है. उससे एक दिन पहले ही शुक्रवार को उसे दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. यहां उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया गया. इससे पहले उसकी एनआईए कस्टडी 12 दिन के लिए बढ़ाई गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement