Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 9 दिसंबर, 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 9 दिसंबर 2023 की खबरें और समाचार: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लिए भाजपा ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी कर दी है. अब रविवार और सोमवार का इंतजार है, जब इन राज्यों में मुख्यमंत्रियों के नाम का ऐलान हो सकता है. झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर जारी आयकर विभाग की रेड में अब तक 225 करोड़ की नकदी बरामद हो चुकी है.

Advertisement
आज की पांच बड़ी खबरें. आज की पांच बड़ी खबरें.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर आयकर विभाग की रेड लगातार चौथे दिन जारी है. अब तक 225 करोड़ की नकदी बरामद हो चुकी है. कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने छत्तीसगढ़ में पार्टी की हार के लिए कांग्रेस के दो बड़े नेताओं कुमारी शैलजा और टीएस सिंह देव को जिम्मेदार ठहराया है. आतंकी संगठन ISIS की साजिश के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देशभर के 44 जगहों पर एकसाथ छापे मारे हैं. अमेरिकी वीटो के बाद इजरायल और हमास के बीच दो महीने से जारी युद्ध में तत्काल मानवीय युद्धविराम का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में खारिज हो गया है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

पर्यवेक्षक फाइनल, CM रेस में नए नाम भी जुड़े... तीनों राज्यों को सोमवार तक मिलेंगे मुख्यमंत्री?

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चेहरों अब भी सस्पेंस बरकरार है. बीजेपी ने तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है, जो यहां के विधायकों की राय लेकर मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाएंगे. इस बीच कई नाम जो पहले सीएम रेस में आगे माने जा रहे थे, अब वे पीछे बताए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री पद की रेस में नए नामों की एंट्री की सुगबुगाहट दिल्ली से भोपाल, जयपुर, रायपुर तक शुरू हो चुकी है. अब बस रविवार और सोमवार का इंतजार है.

रुपया गिनते-गिनते हांफने लगीं मशीनें... अब तक 225 करोड़ जब्त, BJP बोली- कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व तक है कनेक्शन

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर पड़ी आईटी रेड में मिली बेहिसाब नकदी का मामला लगातार सुर्खियों में है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राज्य ईकाई के प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग की है. आयकर विभाग द्वारा ओडिशा स्थित बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी संस्थाओं के ठिकानों पर की गई कार्रवाई में अब तक लगभग 225 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद हुई है.

Advertisement

'शैलजा और सिंहदेव की वजह से हारे छत्तीसगढ़ चुनाव...' बृहस्पत सिंह बोले- पार्टी इन्हें बाहर का रास्ता दिखाए 

भूपेश बघेल के विश्वासपात्र माने जाने वाले पूर्व कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी के दो बड़े नेताओं को हार का जिम्मेदार ठहराया है. बृहस्पति सिंह ने रायपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ चुनाव में हार के लिए टीएस सिंह देव और कुमारी शैलजा जिम्मेदार हैं. दोनों ने पार्टी हित में कोई काम नहीं किया. हम अपने ही लोगों की वजह से छत्तीसगढ़ में हारे हैं. कांग्रेस के नेताओं ने अमित शाह से मुलाकात की थी और अपने ही लोगों के खिलाफ काम करना शुरू कर दिया.

गाजा में कल हुईं 350 मौतें, फिर भी तत्काल युद्धविराम का प्रस्ताव UNSC में खारिज, अमेरिका ने लगाया वीटो

इजरायल और हमास के बीच दो महीने से जारी युद्ध में तत्काल मानवीय युद्धविराम का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में खारिज हो गया है. अमेरिका ने शुक्रवार को यूएनएससी के इस प्रस्ताव के खिलाफ अपने वीटो पावर का इस्तेमाल कर दिया. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के तेरह अन्य सदस्यों ने गाजा में तत्काल मानवीय युद्धविराम के लिए संयुक्त अरब अमीरात द्वारा पेश प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि ब्रिटेन अनुपस्थित रहा.

Advertisement

ISIS की साजिश पर NIA का बड़ा एक्शन, महाराष्ट्र-कर्नाटक के 41 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे 

आतंकी संगठन ISIS की साजिश के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को देशभर के 41 जगहों पर एकसाथ छापेमारी की. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 40 ठिकानों पर रेड पड़ी है जिसमें ठाणे ग्रामीण, ठाणे शहर, पुणे-मीरा भायांदर शामिल हैं. इसके अलावा कर्नाटक में एक जगह छापेमारी चल रही है. एनआईए ने छापेमारी के दौरान आतंकियों के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और विदेशी-आधारित आईएसआईएस हैंडलर्स की भागीदारी के साथ एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement