उत्तराखंड के जंगलों में आग को रोकने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम बारिश या क्लाउड सीडिंग के भरोसे हाथ पर हाथ धरे बैठे नहीं रह सकते. सेना पुंछ हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों की तलाश में जुटी है. इस बीच तीन नाम सामने आए हैं जो सेना के सर्च ऑपरेशन के केंद्र में हैं. अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ में सरकार चलाने के लिए पर्याप्त सुविधाएं देने और उनके खिलाफ बयानबाजी पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका हाई कोर्ट ने खारिज कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेलंगाना में दिए गए बयान के बाद सियासत गर्मा गई है. पीएम मोदी ने सवाल पूछा था कि कांग्रेस ने अचानक अडानी-अंबानी का नाम लेना बंद क्यों कर दिया. इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से लेकर गुजरात में कांग्रेस तक ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाया है. पढ़िए बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड के जंगलों में आग को रोकने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम बारिश या क्लाउड सीडिंग के भरोसे हाथ पर हाथ धरे बैठे नहीं रह सकते. सरकार को कारगर रूप से कुछ करना होगा. जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ के समक्ष सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने आग लगने की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए इन पर शीघ्र लगाम लगाने के लिए सरकार को आदेश देने की गुहार लगाई.
सुरक्षाबलों को पुंछ आतंकी हमले के अपराधियों की तलाश है. आजतक को उन संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली है जो सेना के सर्च ऑपरेशन का केंद्र बने हुए हैं. सुरक्षा तंत्र के सूत्रों ने पुष्टि की है कि जांच के दौरान तीन नाम सामने आए हैं- पूर्व पाक सेना कमांडो इलियास, जिसका कोड नाम फौजी है. लश्कर कमांडर अबू हमजा और हदून.
'क्या हम आपातकाल लागू करें', CM केजरीवाल से जुड़ी अर्जी खारिज, याचिकाकर्ता पर लगा एक लाख का जुर्माना
अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ में सरकार चलाने के लिए पर्याप्त सुविधाएं देने और उनके खिलाफ बयानबाजी पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका हाई कोर्ट ने खारिज कर दी. हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता अधिवक्ता श्रीकांत प्रसाद पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया. कोर्ट ने कहा कि वह मीडिया को अपने विचार प्रसारित करने से नहीं रोकेंगे या मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को उनके खिलाफ विरोध करने से नहीं रोक सकते. याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कोर्ट ने कहा "हम क्या करें? क्या हम आपातकाल या मार्शल कानून लागू करें? हम प्रेस या राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों का मुंह कैसे बंद कर दें?
PM मोदी के 'अंबानी-अडानी' वाले बयान पर क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेलंगाना में दिए गए बयान के बाद सियासत गर्मा गई है. पीएम मोदी ने सवाल पूछा था कि कांग्रेस ने अचानक अडानी-अंबानी का नाम लेना बंद क्यों कर दिया. इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. एक ओर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी हर दिन अडानी-अंबानी के बारे में बात करते हैं, वह उनके बारे में सच्चाई जनता के सामने रखते हैं. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद आज प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं.
मुस्लिम मतदाताओं को वोट देने से रोकने का आरोप, विपक्ष ने कहा- चुनाव आयोग ले संज्ञान
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से लेकर गुजरात में कांग्रेस तक ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाया है. समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल से एक के बाद कई ट्वीट किए. इसमें उत्तर प्रदेश के संभल में वोटिंग को लेकर पार्टी की तरफ से गंभीर आरोप लगाए गए हैं. सपा का कहना है कि संभल में मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है.
aajtak.in