PAK सेना का पूर्व कमांडो, लश्कर का कमांडर... पुंछ आतंकी हमले में शामिल 3 संदिग्धों की तस्वीरें आईं सामने

सुरक्षाबलों को पुंछ आतंकी हमले के अपराधियों की तलाश है. आजतक को उन संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली है जो सेना के सर्च ऑपरेशन का केंद्र बने हुए हैं. सुरक्षा तंत्र के सूत्रों ने पुष्टि की है कि जांच के दौरान तीन नाम सामने आए हैं- पूर्व पाक सेना कमांडो इलियास, जिसका कोड नाम फौजी है. लश्कर कमांडर अबू हमजा और हदून.

Advertisement
सेना को इन तीन संदिग्धों की है तलाश सेना को इन तीन संदिग्धों की है तलाश

मीर फरीद

  • श्रीनगर,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार को भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था. इसमें एक जवान शहीद हो गया था और चार अन्य घायल हुए थे. सेना हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों की तलाश में जुटी है. इस बीच तीन नाम सामने आए हैं जिनकी सुरक्षाबलों को तलाश है. इनमें एक पाकिस्तानी सेना का पूर्व कमांडो और एक लश्कर का कमांडर है.

Advertisement

जांच में सामने आए तीन नाम

सुरक्षाबलों को पुंछ आतंकी हमले के अपराधियों की तलाश है. आजतक को उन संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली है जो सेना के सर्च ऑपरेशन का केंद्र बने हुए हैं. सुरक्षा तंत्र के सूत्रों ने पुष्टि की है कि जांच के दौरान तीन नाम सामने आए हैं- पूर्व पाक सेना कमांडो इलियास, जिसका कोड नाम फौजी है. लश्कर कमांडर अबू हमजा और हदून.

बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा तलाशी अभियान

कहा जा रहा है कि ये तीनों जैश कमांड के तहत काम कर रहे थे और जैश-ए-मोहम्मद के करीबी पीएएफएफ के लिए हमलों को अंजाम दे रहे थे. फिलहाल उनकी पहचान की पुष्टि करने के लिए आगे की जांच चल रही है. उनका पता लगाने के लिए राजौरी-पुंछ वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement

पहले ही कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है और इन तीनों के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछताछ की जा रही है. सुरक्षा बलों ने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में LoC के पास बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है.

TRF चीफ के बाद सेना का अगला टारगेट

टीआरएफ चीफ के खात्मे के बाद अब सेना का फोकस अगले दो बड़े टारगेट्स पर है. चुनाव से पहले हिजबुल के ऑपरेशनल कमांडर फारूक नाली और लश्कर घाटी प्रमुख रियाज सेत्री को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उनके सिर पर 10 लाख का नकद इनाम है. 

सेना के सूत्रों के अनुसार दोनों बेहद खतरनाक हैं क्योंकि वे नए लोगों का ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंकी संगठन में भर्ती कर सकते हैं. वे चुनाव से पहले डर पैदा करने के लिए एक बड़े हमले की योजना भी बना सकते हैं. उनकी तलाश के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किए जा रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement