Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 8 दिसंबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 8 दिसंबर 2022 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. गुजरात में भले ही बीजेपी को बंपर बहुमत मिल गया हो, लेकिन चुनाव के दूसरे नतीजे बीजेपी के लिए निराशा लेकर आए हैं. गुजरात में बड़ी जीत का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल हार के बाद भी खुश नजर आए.

Advertisement
गुजरात चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत गुजरात चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 8 दिसंबर 2022 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. गुजरात में भले ही बीजेपी को बंपर बहुमत मिल गया हो, लेकिन चुनाव के दूसरे नतीजे बीजेपी के लिए निराशा लेकर आए हैं. गुजरात में बड़ी जीत का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल हार के बाद भी खुश नजर आए. इजरायल से ली गई रैंपेज मिसाइल के लिए गोवा के चिकालिम में एक टेस्टिंग फैसिलिटी बनाई जा रही है. दक्षिण भारत में भारी बारिश और चक्रवात तूफान 'मैंडूस' के पूर्वानुमान के आधार पर कई शहरों में 9 दिसंबर को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. उत्तराखंड के चमोली के जोशीमठ में लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है. 

Advertisement

MCD के बाद हिमाचल भी BJP के हाथ से गया, उपचुनावों में भी 7 में से 5 सीट हारी

गुजरात में भले ही बीजेपी को बंपर बहुमत मिल गया हो, लेकिन चुनाव के दूसरे नतीजे बीजेपी के लिए निराशा लेकर आए हैं. बीजेपी लगातार दूसरे दिन सत्ता गंवा दी है. बुधवार को बीजेपी दिल्ली में 15 साल बाद MCD की सत्ता से बाहर हो गई तो गुरुवार यानी आज बीजेपी को एक और राज्य हिमाचल को अपनी झोली से गंवाना पड़ा है. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की हार हुई है. हिमाचल में बीजेपी को मात्र 25 सीटें मिली है, जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीटें आई हैं. यहां निर्दलीय 3 सीटों पर जीते हैं. 68 सदस्यों वाली हिमाचल विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 35 सीटें चाहिए.

गुजरात हारने के बाद भी खुश दिखे अरविंद केजरीवाल, बोले- आज 'आम आदमी पार्टी' राष्ट्रीय पार्टी बन गई

Advertisement

गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों के नतीजे गुरुवार 8 दिसंबर को घोषित किए गए. इस दौरान गुजरात में बीजेपी ने एक बार फिर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बहुमत हासिल की है. इस बीच लगातार चर्चा में रही आम आदमी पार्टी गुजरात में तो कुछ सीटें निकालने में कामयाब रही, लेकिन हिमाचल में पार्टी का खाता तक नहीं खुला. गुजरात में बड़ी जीत का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल हार के बाद भी खुश नजर आए. उन्होंने गुजरात के लोगों का आभार व्यक्त किया.

वायुसेना में शामिल होगी Rampage Missile, गोवा में बन रही टेस्टिंग फैसिलिटी

इजरायल से ली गई रैंपेज मिसाइल के लिए गोवा के चिकालिम में एक टेस्टिंग फैसिलिटी बनाई जा रही है. यह एक लंबी दूरी की हवा से जमीन पर मार करने वाली प्रेसाइस सुपरसोनिक मिसाइल है. यह मिसाइल 15 फीट लंबी है. इसका वजन 570 किलोग्राम है. यह जीपीएस गाइडेड मिसाइल है जो ईरान के S-300 डिफेंस सिस्टम को जवाब देने के लिए बनाई गई थी.

चक्रवाती तूफान और भारी बारिश के चलते इन शहरों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

दक्षिण भारत में भारी बारिश और चक्रवात तूफान 'मैंडूस' के पूर्वानुमान के आधार पर चेन्नई, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, कांचीपुरम के सभी स्कूलों और कॉलेजों को 9 दिसंबर 2022 को बंद रखने का फैसला लिया गया है. इन शहरों में पिछले कई दिनों से मौसम का कहर जारी है, आम जन-जीवन प्रभावित हुआ है. छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है. 

Advertisement

उत्तराखंड में दरकी जमीन, खेतों और घरों में आईं बड़ी दरारें, दहशत से इलाका छोड़ने को मजबूर हो रहे लोग

उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है. जोशीमठ के मनोहर बाद इलाके में जमीन के साथ ही लोगों के मकानों में बड़ी दरारें आ गईं. इसकी वजह से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई. डर की वजह से लोग घर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. बता दें कि पिछले वर्ष जोशीमठ के अलग-अलग हिस्सों में दरारें आ गई थीं. इस बार नई जगह पर दरार आने से लोग डरे हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement