Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 5 नवंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

अमेरिका में आज (5 नवंबर) राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. सर्वे बता रहे हैं कि ट्रंप और हैरिस में कांटे की टक्कर है. लेकिन नतीजे देरी से आ सकते हैं. उधर, झारखंड विधानसभा चुनाव में बयानबाजियों का दौर जारी है. खड़गे ने सीएम योगी के बटंगे तो कटेंगे वाले बयान पर पलटवार किया है.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

अमेरिका में आज (5 नवंबर) राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. सर्वे बता रहे हैं कि ट्रंप और हैरिस में कांटे की टक्कर है. सभी की नजर चुनावी नतीजों पर है. लेकिन नतीजे देरी से आ सकते हैं. उधर, झारखंड विधानसभा चुनाव में बयानबाजियों का दौर जारी है. खड़गे ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बटंगे तो कटेंगे वाले बयान पर पलटवार किया है. वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को छठ महापर्व को लेकर दिल्ली सरकार की ओर से किए गए इंतजाम की जानकारी दी. पढ़ें मंगलवार शाम की टॉप-5 खबरें...

ट्रंप VS कमला... अमेरिका में वोटिंग जारी, लेकिन इन वजहों से चुनावी नतीजों में हो सकती है देरी


अमेरिका में आज (5 नवंबर) राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. सर्वे बता रहे हैं कि ट्रंप और हैरिस में कांटे की टक्कर है. सभी की नजर चुनावी नतीजों पर है. कहा जा रहा है कि आज साफ हो जाएगा कि आखिर व्हाइट हाउस पर किसका कब्जा होगा. लेकिन अमेरिका के पिछले आंकड़े बताते हैं कि नतीजों में कुछ देरी भी हो सकती है. ऐसा ही कुछ साल 2020 में हुआ था जब नतीजे 4 दिन की देरी से आए थे.

'बांटने वाले भी तुम और काटने वाले भी...', CM योगी के बयान पर खड़गे का पलटवार

झारखंड में 13 और 20 नवंबर को 81 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इससे पहले आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजियों का दौर जारी है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बटोगे तो कटोगे' वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बांटने वाले भी तुम हो और काटने वाले भी.

अमेरिकी इतिहास में पहली बार... कमला हैरिस के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने लिया ये फैसला

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी भी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थन में एक डिनर पार्टी की मेजबानी करने जा रही है. यह आधुनिक इतिहास में पहली बार है कि राष्ट्रपति चुनाव की रात का कार्यक्रम किसी कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि कमला हैरिस ने 1986 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ही गेज्रुएशन की है.

Advertisement

'दिल्ली में 1000 आर्टिफिशियल घाट बनवा रही सरकार', CM आतिशी बोलीं- छठ सभी दिल्लीवासियों का त्योहार

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को छठ महापर्व को लेकर दिल्ली सरकार की ओर से किए गए इंतजाम की जानकारी दी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली सरकार छठ महापर्व के लिए पूरी दिल्ली में 1000 छठ घाटों का निर्माण कर रही है ताकि किसी को भी पूजा के लिए अपने घर से 1-2 किमी से ज्यादा दूर न जाना पड़े.

दो चीनी नागरिकों की पाकिस्तानी गार्ड से गरमागरम बहस, सुरक्षाकर्मी ने गुस्से में दोनों को गोली मारी

पाकिस्तान में रह रहे चीनी नागरिकों के साथ कोई न कोई बुरी घटना सामने आती ही रहती है. पिछले कुछ सालों में कई चीनी नागरिकों पर आतंकी हमले हो चुके हैं. इस बीच कराची शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement