'बांटने वाले भी तुम और काटने वाले भी...', CM योगी के बयान पर खड़गे का पलटवार

रांची की एक रैली में खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लोगों से पूछा कि आप लोग आदतन बार-बार झूठ बोलने वाले शख्स को वोट कैसे दे रहे हैं? उन्होंने कहा कि बीजेपी आप लोगों को बांटना चाहती है.

Advertisement
खड़गे ने सीएम योगी के बयान पर किया पलटवार. खड़गे ने सीएम योगी के बयान पर किया पलटवार.

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

झारखंड में 13 और 20 नवंबर को 81 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इससे पहले आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजियों का दौर जारी है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बटोगे तो कटोगे' वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बांटने वाले भी तुम हो और काटने वाले भी. 

वहीं, इस दौरान खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा. रांची की एक रैली में खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लोगों से पूछा कि आप लोग आदतन बार-बार झूठ बोलने वाले शख्स को वोट कैसे दे रहे हैं? उन्होंने कहा कि बीजेपी आप लोगों को बांटना चाहती है. 

Advertisement

खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

रैली के दौरान खड़गे ने कहा कि झारखंड में पीएम मोदी का भाषण जुमला है. उनके गृहमंत्री पहले कहते थे कि वो 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि यह एक चुनावी जुमला था. ये लोग आदतन झूठे हैं. पहले इन्होंने 15-15 लाख देने की भी बात कही थी. आप आदतन झूठे को वोट कैसे दे रहे हैं?

यह भी पढ़ें: 'जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं...अपनी ताकत का एहसास करवाइए', झारखंड में गरजे CM योगी

'बांटना चाहती है बीजेपी'

खड़गे ने कहा 'पीएम मोदी आपके मंगलसूत्र, आपके मवेशियों को चुराने वाले हैं. वह आपकी संपत्ति छीनकर अंबानी, अडानी को दे रहे हैं. आरएसएस-बीजेपी आपको बांटना चाहती है, आपके बीच लड़ाई कराना चाहती है. बीजेपी कह रही है- घुसपैठिए माटी, बेटी और रोटी चुरा रहे हैं. आप क्या कर रहे थे ? भुट्टे छील रहे थे क्या.'

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ पर उठाए सवाल

इस दौरान खड़गे ने सीएम योगी के'बटेंगे तो कटेंगे' टिप्पणी पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बांटने वाले भी यही लोग हैं और काटने वाले भी यही लोग हैं. ये बीजेपी-आरएसएस का एजेंडा है, जब तक आप उनका एजेंडा नहीं तोड़ेंगे वो आपका शोषण करते रहेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement