खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ जहां पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद देश की राजनीति गरमा गई वहीं दूसरी तरफ कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 8 दिनों में कोरोना के मामलों में 6.3 गुना से अधिक वृद्धि दर्ज की गई है. दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. वहीं बात अगर खेल के मैदान की करें तो साउथ अफ्रीका की जमीन पर टीम इंडिया इतिहास रच सकती है. भारत ने जोहानिसबर्ग टेस्ट को जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका को 240 रनों का लक्ष्य दिया है. जानिए बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
1. मैं एयरपोर्ट जिंदा लौट पाया, अपने CM को थैंक्स कहना: PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. उनकी पंजाब के फिरोजपुर में बड़ी रैली होनी थी. लेकिन प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सड़क पर ही उनके काफिले को रोक दिया. अब ANI से बात करते हुए अधिकारियों ने बताया है कि पीएम मोदी इस घटना से खासा नाराज हैं. उन्होंने सीएम चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं एयरपोर्ट जिंदा लौट पाया.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मुझे खेद है कि पीएम मोदी को आज फिरोजपुर जिले के दौरे के दौरान वापस लौटना पड़ा. हम अपने पीएम का सम्मान करते हैं. अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक हुई है तो हम इसकी जांच कराएंगे. सीएम चन्नी ने अपनी सफाई में आगे कहा, हमारे देश में एक लोकतांत्रिक व्यवस्था है. मुझे भी PM मोदी के जाना था, लेकिन कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने के कारण मैं नहीं गया और इसलिए मैंने वित्त मंत्री मनप्रीत बादल और डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा को पीएम मोदी के स्वागत करने की ड्यूटी सौंपी.
3. भारत में कोरोना की डराने वाली स्पीड, Omicron से दुनियाभर में 108 की मौत
दुनिया भर में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने कोहराम मचा रखा है. भारत सरकार ने भी इसकी गंभीरता की पुष्टि करते हुए जो आंकड़े जारी किए हैं वो डराने वाले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि दुनिया भर में अब तक 19.4 लाख संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. दुनिया भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि भारत में पिछले 8 दिनों में कोरोना के मामलों में 6.3 गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है.
4. Ind Vs Sa, 2nd Test: टीम इंडिया की जीत पक्की! इतना टारगेट पाने में छूट जाते हैं अफ्रीका के पसीने
साउथ अफ्रीका की जमीन पर टीम इंडिया इतिहास रच सकती है. भारत ने जोहानिसबर्ग टेस्ट को जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका को 240 रनों का लक्ष्य दिया है. दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के दम पर टीम इंडिया ये लक्ष्य खड़ा कर पाने में सफल हो सकी. लेकिन खास बात ये है कि इस मैदान पर अभी तक साउथ अफ्रीका ने कभी इतने बड़े टारगेट का पीछा नहीं किया है.
पहली पारी में 202 पर सिमटने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 266 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की पहली पारी 229 पर सिमट गई थी, ऐसे में अब मेजबान टीम के लिए ये मैच जीतने के लिए 240 रनों का टारगेट है.
5. पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह पर क्यों रखा गया है 25 हजार रुपये का इनाम?
जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह भले ही उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए 25000 के ईनामी हो, कोर्ट से भगोड़ा घोषित हो और लखनऊ पुलिस और जौनपुर पुलिस को धनंजय सिंह ढूंढे नहीं मिल रहे, लेकिन धनंजय सिंह धड़ल्ले से जौनपुर में खुलेआम घूम रहे हैं, निजी और सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत कर उद्घाटन कर रहे हैं. ताजा मामला धनंजय सिंह के क्रिकेट मैच के उद्घाटन के वायरल वीडियो से सामने आया है, जिस पर समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा है.
aajtak.in