Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 4 सितंबर 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 4 सितंबर 2023 की खबरें और समाचार:  तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और डीएमके सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया के समान कहने को लेकर बवाल मचा हुआ है.भारत और नेपाल के बीच आज एशिया कप में एक अहम मैच खेला जाना है. जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली में तैयारियां जोरों पर हैं, कई मेट्रो स्टेशनों के गेट 2 दिन बंद रहेंगे.

Advertisement
आज की ताजा खबर आज की ताजा खबर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

तमिलनाडु सरकार में मंत्री और सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए बयान से हंगामा मचा हुआ है. अब उदयनिधि ने अपने बयान पर पर सफाई भी दी है. जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. 8 से 10 सितंबर के बीच कई मेट्रो स्टेशनों के गेट वीवीआईपी रूट के दौरान बंद रहेंगे. एशिया कप में आज टीम इंडिया का अहम मुकाबला नेपाल के साथ होना है. भारत के लिए मैच जीतना जरूरी है. यूपी के गाजियाबाद में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से मौत का मामला सामने आया है. जानिए आज की पांच बड़ी खबरें. 

Advertisement

'जैसे PM मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत का मतलब कांग्रेसियों की हत्या नहीं, वैसे ही...', उदयनिधि ने दी सफाई

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और डीएमके सरकार में युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया के समान कहने पर बवाल जारी है. भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार उदयनिधि पर उनके बयानों को लेकर निशाना साध रहे हैं. उदयनिधि ने अपने बयान को लेकर एक सफाई जारी की है.

20 के दौरान बंद रहेंगे इन मेट्रो स्टेशन के गेट, घर से निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट
भारत जी-20 के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. इस सम्मेलन के लिए जहां एक तरफ दिल्ली को सजाया जा रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ राजधानी की सुरक्षा भी बढ़ाई जा रही है. जी-20 सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सुरक्षित किले में तब्दील रहेगी.G20 के दौरान कई सड़कें बंद रहेंगी. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. वहीं, कई मेट्रो स्टेशन के गेट भी 8 से 10 सितंबर तक VVIP रूट के दौरान बंद रहेंगे.

Advertisement

India vs Nepal in Asia Cup 2023: एशिया कप में आज भारतीय टीम का करो या मरो का मैच, नेपाल के खिलाफ फॉर्म में लौटने का मौका
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का दूसरा मैच आज (4 सितंबर) नेपाल के खिलाफ है. टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था. ऐसे में नेपाल के साथ होने वाला मैच भारत के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है. यदि भारतीय टीम इस मुकाबले को हारती है, तो तो उसके सुपर-4 के दरवाजे बंद हो जाएंगे. मगर कमजोर नेपाल के खिलाफ हार की उम्मीद ना के बराबर ही है.

'मैंने धर्म तक बदलने का सोचा, लेकिन तुम नहीं समझे साकिब...', मरने से पहले पिंकी गुप्ता का सुसाइड नोट

यूपी के गाजियाबाद में रहने वाली एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से मौत का मामला सामने आया है. युवती एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. आरोपी युवक दूसरे समुदाय से है, जिस पर मतृका के परिजनों ने हत्या का शक जताया. उन्होंने शव को थाने के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया. थाने के बाहर हंगामे की सूचना पर आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिवार को समझा बुझाकर शांत कराया गया.

Advertisement

फर्जी IAS और सांसद का PA बनकर दिल्ली के LG से मिलने पहुंचे दो युवक, मकसद जानकर रह जाएंगे हैरान

राजधानी दिल्ली में एक अजब मामला सामने आया है. यहां दो युवक खुद को आईएएस और सांसद का प्रतिनिधि बताकर सीधे एलजी आवास में दाखिल हो गए. दोनों ने ही एलजी आवास के कर्मचारियों पर धौंस जमाने की कोशिश भी की. मामला संदिग्ध लगने पर एलजी आफिस के स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद जांच हुई तो दोनों की पोल खुल गई और पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement