Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 4 नवंबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. भारत के पड़ोसी देश नेपाल में शुक्रवार रात आए 6.4 तीव्रता वाले भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. अब तक 154 लोगों की मौत हो चुकी है, सैकड़ों लोग घायल हैं. दिल्ली-एनसीआर की हवा काफी जहरीली हो चुकी है और एक्यूआई लेवल काफी चिंताजनक स्थिति में पहुंच चुका है.

Advertisement
पश्चिमी नेपाल में अभी भी खतरनाक भूकंप का खतरा मंडरा रहा है पश्चिमी नेपाल में अभी भी खतरनाक भूकंप का खतरा मंडरा रहा है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. भारत के पड़ोसी देश नेपाल में शुक्रवार रात आए 6.4 तीव्रता वाले भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. अब तक 154 लोगों की मौत हो चुकी है, सैकड़ों लोग घायल हैं. दिल्ली-एनसीआर की हवा काफी जहरीली हो चुकी है और एक्यूआई लेवल काफी चिंताजनक स्थिति में पहुंच चुका है. अब इस वायु प्रदूषण का साया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भी पड़ा है. इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग के 29वें दिन बड़ी सूचना आ रही है. बताया जा रहा है कि इजरायली सेना ने हमास के मुखिया इस्माइल हानिया के घर पर मिसाइल अटैक किया है.

Advertisement

520 साल से जमा 'एनर्जी' बनी खतरा, पश्चिमी नेपाल के साथ भारत के इस शहर में बड़े भूकंप की आशंका

भारत के पड़ोसी देश नेपाल में शुक्रवार रात आए 6.4 तीव्रता वाले भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. अब तक 154 लोगों की मौत हो चुकी है, सैकड़ों लोग घायल हैं. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि नेपाल में कई मकान जमींदोज हो गए. भूकंप के कारण ज्यादातर लोगों की मौत रुकुम पश्चिम और जाजरकोट में हुई है. वहीं, एक भूकंपविज्ञानी का कहना है कि खतरनाक हिमालयी भूकंपीय क्षेत्र पर स्थित नेपाल अत्यधिक भूकंप-संभावित देश है और इसके भूकंप प्रभावित पश्चिमी पर्वतीय क्षेत्र में बड़े भूकंप का खतरा होने की सबसे ज्यादा आशंका है.

SL vs BAN, World Cup 2023: दिल्ली में मास्क पहनकर खेलेंगी दोनों टीम? बांग्लादेश के बाद श्रीलंका ने लिया ये बड़ा फैसला

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर की हवा काफी जहरीली हो चुकी है और एक्यूआई लेवल काफी चिंताजनक स्थिति में पहुंच चुका है. अब इस वायु प्रदूषण का साया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भी पड़ा है. दअरसल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 6 नवंबर (सोमवार) को बांग्लादेश और श्रीलंका का मुकाबला होने वाला है, जिसपर अब खतरा मंडरा रहा है.

Video: DTC बस का कोहराम... वाहनों और कई लोगों को कुचला, घायल युवक की मौत

नई दिल्ली के रोहिणी इलाके में डीटीसी बस बेकाबू हो गई. बस ड्राइवर ने कार सहित दर्जन भर से ज्यादा वाहनों को कुचल दिया और साथ ही एक ई-रिक्शा को भी टक्कर मारी. इस घटना में कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. कुछ लोग भी इस घटना में घायल हुए हैं. एक युवक की मौत हो गई है. पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है.

हमास पर इजरायल का सबसे बड़ा हमला, 'आतंकियों के आका' इस्माइल हानिया के घर पर मिसाइल अटैक

इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग के 29वें दिन बड़ी सूचना आ रही है. बताया जा रहा है कि इजरायली सेना ने हमास के मुखिया इस्माइल हानिया के घर पर मिसाइल अटैक किया है. अल-अक्सा रेडियो ने शनिवार को बताया कि एक इजरायली ड्रोन ने इस्माइल हानिया के गाजा स्थित घर पर मिसाइल दागी.

Advertisement

तमिलनाडु के CM स्टालिन को वायरल फ्लू, डॉक्टरों ने दी आराम की सलाह

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन वायरल फ्लू के चपेट में आ गए हैं. उन्हें इलाज और आराम की सलाह दी गई है. मद्रास ईएनटी रिसर्च फाउंडेशन के प्रोफेसर मोहन कामेश्वरन ने कहा, मुख्यमंत्री को शुक्रवार से खांसी और बुखार के लक्षण थे. अस्पताल के मुख्य सर्जन और निदेशक कामेश्वरन ने कहा, स्टालिन में वायरल फ्लू का पता चला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बुखार ठीक करने के लिए नियमित उपचार और कुछ दिनों के आराम की सलाह दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement