तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन वायरल फ्लू के चपेट में आ गए हैं. उन्हें इलाज और आराम की सलाह दी गई है. मद्रास ईएनटी रिसर्च फाउंडेशन के प्रोफेसर मोहन कामेश्वरन ने कहा, मुख्यमंत्री को शुक्रवार से खांसी और बुखार के लक्षण थे. अस्पताल के मुख्य सर्जन और निदेशक कामेश्वरन ने कहा, स्टालिन में वायरल फ्लू का पता चला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बुखार ठीक करने के लिए नियमित उपचार और कुछ दिनों के आराम की सलाह दी गई है.
aajtak.in