INDIA ब्लॉक की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली हुई. इस दौरान इंडिया गठबंधन की ओर से 5 सूत्रीय मांग की गईं. इसमें कहा गया कि चुनाव आयोग को लोकसभा चुनावों में समान अवसर सुनिश्चित करना चाहिए. चुनाव आयोग को चुनाव में हेराफेरी करने के उद्देश्य से विपक्षी दलों के खिलाफ जांच एजेंसियों द्वारा की जानी वाली कार्रवाई रोकनी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में जनसभा कर चुनावी शंखनाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरठ की धरती क्रांति और क्रांतिवीरों की धरती है. इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत देश को दिए हैं. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मोहन यादव सरकार में राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे पर मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है. राज्यमंत्री के बेटे पर आरोप है कि उसने एक बाइक सवार के साथ मारपीट की लेकिन इसी दौरान बीच बचाव करने आए एक दंपत्ति के साथ भी मारपीट की.
INDIA ब्लॉक की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली हुई. इस दौरान इंडिया गठबंधन की ओर से 5 सूत्रीय मांग की गईं. इसमें कहा गया कि चुनाव आयोग को लोकसभा चुनावों में समान अवसर सुनिश्चित करना चाहिए. चुनाव आयोग को चुनाव में हेराफेरी करने के उद्देश्य से विपक्षी दलों के खिलाफ जांच एजेंसियों द्वारा की जानी वाली कार्रवाई रोकनी चाहिए. इसके साथ ही ये मांग भी की गई कि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तुरंत रिहाई की जाए. बता दें कि ईडी ने हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में और अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में अरेस्ट किया है.
'जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी ने पूजा है', मेरठ में चुनावी अभियान का आगाज कर बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में जनसभा कर चुनावी शंखनाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरठ की धरती क्रांति और क्रांतिवीरों की धरती है. इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत देश को दिए हैं. हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला है. मैं चौधरी साहब को आदर पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा कि मेरा इस धरती से अलग ही रिश्ता है.
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मोहन यादव सरकार में राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे पर मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है. राज्यमंत्री के बेटे पर आरोप है कि उसने एक बाइक सवार के साथ मारपीट की लेकिन इसी दौरान बीच बचाव करने आए एक दंपत्ति के साथ भी मारपीट की. मामले को लेकर खुद राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल शाहपुरा थाने पहुंच गए. हैरानी की बात यह है कि इस मामले में भोपाल पुलिस ने अपने चार पुलिसकर्मियों को ही लाइन हाजिर कर दिया है.
प्रेम प्रसंग में हुई नेशनल लेवल के पैरा बैडमिंटन प्लेयर की हत्या, प्रेमिका सहित दो आरोपी गिरफ्तार
झारखंड के हजारीबाग से दो लोगों को जमशेदपुर के एक पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में एक महिला शामिल है, जिसका खिलाड़ी के साथ अफेयर था. उनके बीच पैसे को लेकर भी विवाद था. इस वजह से आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. मृतक का नाम प्रशांत कुमार सिन्हा है. आरोपियों की पहचान काजल सुमन और रौनक कुमार के रूप में हुई है.
loksabha Election 2024: महाराष्ट्र के चंद्रपुर लोकसभा से चुनावी मैदान में उतरी एक महिला उम्मीदवार वनिता राउत इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, उन्होंने जो चुनावी वादा किया है वो बाकी उम्मीदवारों से हट के है. ऐसा हैरान करने वाला चुनावी वादा शायद ही पहले कभी किसी ने किया होगा. वह लोगों को मुफ्त में शराब उपलब्ध कराने का वादा कर रही हैं.
aajtak.in