Loksabha Election 2024: राशन कार्ड पर मुफ्त में मिलेगी ब्रांडेड शराब... प्रत्याशी ने किया चुनावी वादा

चुनाव प्रचार के दौरान शराब बांटी जाती है, यह तो हमने कई बार सुना है. लेकिन, महाराष्ट्र के चंद्रपुर लोकसभा से महिला उम्मीदवार वनिता राउत ने तो गांव-गांव बीयर बार खुलवाने का वादा कर रही हैं. यही नहीं, अगर वह जीत जाती हैं तो सांसद फंड से गरीबों को मुफ्त में व्हिस्की और बीयर भी उपलब्ध कराएंगी.

Advertisement
राशन कार्ड पर मुफ्त शराब का वादा राशन कार्ड पर मुफ्त शराब का वादा

विकास राजूरकर

  • चंद्रपुर,
  • 31 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

loksabha Election 2024: महाराष्ट्र के चंद्रपुर लोकसभा से चुनावी मैदान में उतरी एक महिला उम्मीदवार वनिता राउत इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, उन्होंने जो चुनावी वादा किया है वो बाकी उम्मीदवारों से हट के है. ऐसा हैरान करने वाला चुनावी वादा शायद ही पहले कभी किसी ने किया होगा. वह लोगों को मुफ्त में शराब उपलब्ध कराने का वादा कर रही हैं. 

Advertisement

अखिल भारतीय मानवता पार्टी की वनिता राउत को पेन की "नीप" चुनाव चिह्न मिला है. वह अपने चुनावी प्रचार में जुट गई हैं. वनिता राऊत ने कहा कि अगर वो सांसद बनीं तो सांसद निधि से वो राशन कार्ड पर जैसे राशन मिलता है. वैसे ही ऊंचे दर्जे की विस्की और बीयर भी गरीबों के लिए उपलब्ध कराएगी. साथी ही बेरोजगार युवकों के लिए शराब के ठेके दिलवाएगी. 

गरीबों को कम दाम पर शराब उपलब्ध कराना ही उद्देश्य : वनीता
वनिता का कहना है कि गरीब तबके के लोगों को महंगी शराब पीने को नहीं मिलती. वो देसी शराब पीकर यहां वहां गिरे पड़े रहते हैं. इसलिए सस्ते दामों में अच्छी शराब उपलब्ध करा कर उनको खुश देखना चाहती हूं. आज लोग बेहिसाब शराब पीते हैं. जिससे उनके घर बर्बाद हो जाते हैं. अगर पीने वाले के पास पीने का लाइसेंस हो तो वो लिमिट में शराब पीयेंगे और घर भी बर्बाद नहीं होंगे.

Advertisement

पहले भी चुनाव लड़ चुकी हैं वनिता
वनिता राउत पहली बार चुनाव में खड़ी हुई हैं. ऐसा नहीं है. 2019  के लोकसभा चुनाव में वो नागपुर से मैदान में उतरी थी. वहीं 2019 के ही विधानसभा चुनाव में चिमूर विधानसभा से खड़ी थीं. तब भी वनिता ने यही वादे किये थे और उनकी जमानत भी जब्त हो गई. थी फिर भी इस बार वो चुनाव में वही मुद्दे लेकर खड़ी हैं.

हर चुनाव में मुफ्त शराब होता है उनका एजेंडा
वनिता चंद्रपुर जिले के सिंदेवाही तहसील की रहने वाली हैं. जहां गांव वहां शराब की दुकान और सांसद निधि से गरीबों के लिए विदेशी शराब की सुविधा देने के मुद्दे को लेकर वो चुनाव लड़ रही हैं.इसके साथ ही खूब सुर्खियां भी बटोर रही हैं. इस मुद्दे को लेकर चंद्रपुर की जनता क्या उन्हें वोट देगी या फिर उनकी जमानत जब्त होगी. यह तो रिजल्ट के बाद ही पता चलेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement