आज की ताजा खबर की बात करें तो सेना का न्यू ईयर से पहले घाटी में ताबड़तोड़ ऑपरेशन चल रहा है. लिहाजा जम्मू-कश्मीर के दक्षिणी और मध्य हिस्से में बीते 36 घंटे से सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ जारी है. इसमें सुरक्षाबलों ने 9 आतंकवादियों को मार गिराया है.
बिहार में Omicron की एंट्री, दिल्ली से पटना लौटा 26 साल का युवक संक्रमित
कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट की अब बिहार में भी एंट्री हो गई है. पटना में एक 26 साल का युवक ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला है. युवक हाल ही में दिल्ली से लौटा था. अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली में युवक विदेश से लौटे अपने रिश्तेदार से मिलने गया था. स्टेट हेल्थ सोसायटी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय कुमार सिंह ने बिहार में ओमिक्रॉन के पहले मामले की पुष्टि की है. संक्रमित युवक पटना के किदवईपुरी इलाके का रहने वाला है.
ओमिक्रॉन के 2 नए लक्षण आए सामने, कोरोना के पुराने वैरिएंट से बिल्कुल अलग
कोरोना वायरस का खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन दुनिया के साथ भारत में भी तबाही मचा रहा है. अभी तक देश में ओमिक्रॉन के 976 केस सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इससे कोरोना के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं, जिसमें दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे अधिक केस सामने आए हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की तरफ से ओमिक्रॉन के लक्षणों के बारे में भी समय-समय पर जानकारी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि अगर किसी में ये लक्षण दिखते हैं तो तुरंत किसी एक्सपर्ट की सलाह लें और खुद को आइसोलेट करें.
JK: न्यू ईयर से पहले घाटी में सेना का ताबड़तोड़ ऑपरेशन, 36 घंटे में मारे गए 9 आतंकी
सेना का न्यू ईयर से पहले घाटी में ताबड़तोड़ ऑपरेशन चल रहा है. लिहाजा जम्मू-कश्मीर के दक्षिणी और मध्य हिस्से में बीते 36 घंटे से सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ जारी है. इसमें सुरक्षाबलों ने 9 आतंकवादियों को मार गिराया है. वहीं श्रीनगर के पंथचौक इलाके में सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है. हालांकि जवाबी कार्रवाई में 4 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं.
कप्तान रोहित शर्मा ने नहीं किया फिटनेस टेस्ट पास, 24 घंटे में होना है टीम सेलेक्शन
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच अपने नाम कर लिया है. इसके बाद दोनों टीम के बीच वनडे सीरीज भी खेली जानी है, जिसके लिए पहले टेस्ट के बाद ही भारतीय टीम का सेलेक्शन होना था, लेकिन इसे टाल दिया गया है. दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक फाइनल फिटनेस टेस्ट पास नहीं किया है. ऐसे में सेलेक्शन टाल दिया गया. InsideSport ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से लिखा कि वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का सेलेक्शन अगले 24 घंटे में हो सकता है. सेोलेक्शन कमेटी के हेड चेतन शर्मा अभी रोहित के फिटनेस टेस्ट पास करने का इंतजार कर रहे हैं. रोहित ने पहला टेस्ट तो पास कर लिया है, लेकिन अब फाइनल फिटनेस टेस्ट पास करना बाकी है.
ED ने लौटाया तेजस्वी यादव का पासपोर्ट, विदेश में हनीमून मनाने के लिए करना पड़ेगा थोड़ा और इंतजार
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जल्द ही पत्नी रेचल उर्फ राजश्री के साथ विदेश हनीमून पर जा सकेंगे. प्रवर्तन निदेशालय ने तेजस्वी का पासपोर्ट लौटा दिया है. पिछले कई महीनों से ईडी ने तेजस्वी का पासपोर्ट जब्त करके रखा था. हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय के तेजस्वी को उनका पासपोर्ट लौटाने के बाद एक नया पेंच फंस गया है. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने तेजस्वी का पासपोर्ट तो लौटा दिया है मगर उनके पासपोर्ट की समय सीमा समाप्त हो चुकी है.
aajtak.in