Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 जून, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 30 जून, 2024 की खबरें और समाचार: भारत ने टी20 विश्व कप के फाइनल मे जैसे ही साउथ अफ्रीका शिकस्त दी, वैसे ही देशभर में जश्न शुरू हो गया. चैंपियन टीम के बुधवार तक भारत पहुंचने की संभावना है. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बारिश हो रही है.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप के रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर 17 साल बाद एक बार फिर यह ट्रॉफी अपने नाम की. भारत को विश्व विजेता बनाने में विशेष योगदान देने वाले कोहली-कप्तान रोहित शर्मा ने इस जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय T-20 से सन्यास का ऐलान कर दिया. भारत की जीत के बाद देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद हरिद्वार में नदी के लहरों में दर्जनों कार बह गईं. पढ़ें आज की पांच प्रमख खबरें-

Advertisement

Exclusive:'सूर्यकुमार यादव अपनी बीवी के गले लगकर जोर से रोये हैं...', शानदार जीत के बाद आजतक से बोले SKY
वेस्टइंडीज में आईसीसी T20 विश्व कप के फाइनल में भारत को जीत दिलाने में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने भी अहम भूमिका निभाई. हालांकि फाइनल में वो बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन बाउंड्री पर उनके द्वारा डेविड मिलर का लपके हुए कैच ने भारत को विश्व विजेता जरूर बना दिया.अब सूर्य कुमार यादव ने उस मैच विनिंग कैच को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि टीम को जीत मिलने के बाद मैं अपनी पत्नी के गले लगकर खूब रोया हूं.

Rohit Sharma T20 Retirement: विराट कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी किया टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
भारत ने शनिवार को साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त देते हुए टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम हासिल कर लिया. इसको लेकर देशभर में जश्न का मौहाल है. इस बीच एक-एक करके दो भारतीय क्रिकेटरों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. पहले विराट कोहली ने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 क्रिकेट मैच था तो वहीं इसके कुछ देर बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. ICC ने भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी.

Advertisement

T20: हर तरफ इंडिया-इंडिया के नारे, ढोल-पटाखों की गूंज... विश्व विजेता बनने के बाद देश में दिवाली जैसा माहौल, VIDEO
T20 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया है. इसके बाद देशभर में जश्न का माहौल है. दिल्ली-NCR समेत देश के हर हिस्से में जश्न मन रहा है. भारत की जीत के बाद दिवाली जैसा माहौल है, लोग सड़कों पर आकर जश्न मना रहे हैं, कहीं ढोल-नगाड़े बज रहे हैं तो कहीं पटाखे फोड़े गए.

'धर्म मेरा मार्गदर्शन करता है', लंदन के मंदिर में ऋषि सुनक ने हिंदू आस्था के बारे में की बात
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने शनिवार को अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ लंदन के एक मंदिर में दर्शन के दौरान हिंदू धर्म के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने धर्म को "प्रेरणा और सांत्वना" का स्रोत बताया.ब्रिटेन में होने वाले चुनावों से कुछ दिन पहले बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में रुके सुनक ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया और सार्वजनिक सेवा के प्रति अपने नजरिए में धर्म की अवधारणा को मार्गदर्शक सिद्धांत के रूप में बताया.'मुझे भगवत गीता पर...'

T20 World Cup: अब देश को चैम्पियंस के विजय जुलूस का इंतजार, बुधवार तक भारत लौट सकती है टीम इंडिया
 
भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर टी 20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया. सिर्फ़ सात महीने पहले, (19 नवंबर, 2023) भारत को 50 ओवरों के ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब हार का सामना करना पड़ा था तो करोड़ों भारतीयों प्रशंसको के दिल टूट गए. अब टी20 विश्व कप के फाइनल में मिली इस जीत के बाद देशभर में जश्न मनाया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement