आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 3 फरवरी 2022 की खबरें और समाचार: चीन में होने जा रहे Beijing Winter Olympic का भारतीय राजनयिकों ने बहिष्कार कर दिया है. देश की बात करें तो AIMIM प्रमुख ने शाम के वक्त दावा किया कि यूपी में उन पर फायरिंग की गई. उधर, कोरोना के मामले में दक्षिण भारत का राज्य केरल सबसे ज्यादा चिंता बढ़ा रहा है. पढ़िए गुरुवार शाम की टॉप पांच ख़बरें...
चीन की चालबाजी पर भारत का करारा जवाब, विंटर ओलंपिक सेरेमनी का किया बायकॉट
चीन में भारतीय राजनयिकों ने बीजिंग विटर ओलंपिक (Beijing Winter Olympic) का बहिष्कार किया है. दरअसल चीन ने बीजिंग विंटर ओलंपिक में गलवान घाटी में भारत के साथ हिंसक झड़प में घायल हुए रेजीमेंट कमांडर क्यूई फैबाओ रहे एक सैन्य कमांडर को मशालवाहक बनाया है, जिसके विरोध में भारत ने ओलंपिक का बायकॉट किया है.
ओवैसी का दावा- मेरठ लौटते वक्त मेरी गाड़ी पर 4 राउंड फायरिंग, 3-4 लोग हमला कर भाग गए
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में अपने कार्यक्रम को खत्म कर दिल्ली रवाना हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की गाड़ी पर तीन-चार राउंड फायरिंग हुई है. असदुद्दीन ओवैसी ने खुद ट्वीट कर गाड़ी पर गोलीबारी का दावा किया है.
कोरोना: केरल ने बढ़ाई चिंता, टीकाकरण अभियान से राहत, स्वास्थ्य मंत्रालय की पीसी से मिले ये संकेत
देश में कोरोना का ग्राफ फिर नीचे जाने लगा है. मामले भी 2 लाख से कम हो गए हैं और संक्रमण दर भी नीचे जा रहा है. लेकिन मौत का आंकड़ा डराने वाला है. रोज हजार से ज्यादा मौते हो रही हैं. दक्षिण भारत का राज्य केरल सबसे ज्यादा चिंता बढ़ा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अकेले केरल में पूरे देश के 24 फीसदी कोरोना मामले सामने आ रहे हैं.
लालू प्रसाद यादव को फिर जाना पड़ सकता है जेल, पार्टी की कमान बेटे तेजस्वी के हाथ सौंपने के कयास
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने वाली हैं, क्योंकि झारखंड में दर्ज चारा घोटाले के आखिरी मामले में 15 फरवरी को अदालत का फैसला आने वाला है. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि चार अन्य केस की तरह डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी के पांचवें और आखिरी मामले में भी उन्हें जेल यात्रा करनी पड़ सकती है. ऐसे में आरजेडी के अंदर एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पार्टी की बागडोर सौंपने की तैयारी की जा रही है.
इस डेट को हो सकता है यूपी में स्कूल-कॉलेज खोलने पर फैसला, देखें लेटेस्ट अपडेट
इस डेट को हो सकता है यूपी में स्कूल-कॉलेज खोलने पर फैसला, देखें लेटेस्ट अपडेट देशभर में घटते कोरोना मामलों को देखते हुए स्कूल-कॉलेज वापस खुल गए हैं. जनवरी में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बंद हुए स्कूल अब राज्य-वार खोले जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश प्रशासन ने अभी तक राज्य में ऑफलाइन क्लासेज़ की अनुमति नहीं दी है. प्रदेश में जनवरी के पहले सप्ताह से से स्कूल-कॉलेज बंद हैं और केवल ऑनलाइन क्लासेज़ आयोजित करने की अनुमति है.
aajtak.in