Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 सितंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

27 सितंबर 2024 को इजरायली वायुसेना की 69वीं स्क्वॉड्रन ने F-15I फाइटर जेट्स से बेरूत पर ताबड़तोड़ हमला किया. आसमान से करीब 80-85 बंकर बस्टर बम गिराए गए. कुछ GBU-72 फैमिली के बम थे.

Advertisement
बाएं से... बंकर बस्टर बम गिरने से बना वो गड्ढा जहां पर हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह मारा गया. दाहिने... बंकर बस्टर बम को दो अलग-अलग वैरिएंट. बाएं से... बंकर बस्टर बम गिरने से बना वो गड्ढा जहां पर हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह मारा गया. दाहिने... बंकर बस्टर बम को दो अलग-अलग वैरिएंट.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

27 सितंबर 2024 को इजरायली वायुसेना की 69वीं स्क्वॉड्रन ने F-15I फाइटर जेट्स से बेरूत पर ताबड़तोड़ हमला किया. आसमान से करीब 80-85 बंकर बस्टर बम गिराए गए. कुछ GBU-72 फैमिली के बम थे. दिल्ली के नांगलोई इलाके में हिट-एंड-रन का दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसमें दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल है, जिसमें कांस्टेबल सादे कपड़ों में अपनी बाइक से जा रहा है, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार उसे रौंदते हुए निकल जाती है. उत्तर प्रदेश के मेरठ के किठौर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके नेता जी निकले लग्जरी कार चोरी गैंग के मेंबर निकले. कार चोरी करने वाले शातिर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

Bunker-Buster Bomb: वो बम जिसने बेरूत में खोद दी नसरल्लाह की कब्र, जमीन में कर दिया 30 फीट गहरा गड्ढा

27 सितंबर 2024 को इजरायली वायुसेना की 69वीं स्क्वॉड्रन ने F-15I फाइटर जेट्स से बेरूत पर ताबड़तोड़ हमला किया. आसमान से करीब 80-85 बंकर बस्टर बम गिराए गए. कुछ GBU-72 फैमिली के बम थे. कुछ MK-84 सीरीज के बम. ये कोई साधारण बम नहीं जो जमीन पर विस्फोट करें. ये जमीन के अंदर घुस जाते हैं. फिर फटते हैं.

दिल्ली: पुलिस कांस्टेबल को रौंदा, 10 मीटर तक घसीटकर मार डाला... दिल दहला देगा दिल्ली में हिट-एंड-रन का यह VIDEO

दिल्ली के नांगलोई इलाके में हिट-एंड-रन का दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसमें दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल है, जिसमें कांस्टेबल सादे कपड़ों में अपनी बाइक से जा रहा है, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार उसे रौंदते हुए निकल जाती है. घटना रविवार तड़के हुई और कांस्टेबल की पहचान संदीप के रूप में हुई है, जो नांगलोई पुलिस स्टेशन में तैनात थे.

Advertisement

इजरायली बमबारी के बीच लेबनान में पलायन शुरू, डर के माहौल में एक लाख लोगों ने छोड़ा अपना घर

हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद पूरे लेबनान में डर का माहौल है. बेरूत में हिज्बुल्लाह के हेडक्वार्टर पर इजरायली बमबारी से मिडिल ईस्ट में तनाव और बढ़ गया है.

मेरठ: विधानसभा चुनाव लड़ चुके नेताजी निकले कार चोरी गैंग के मेंबर, हुए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ के किठौर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके नेता जी निकले लग्जरी कार चोरी गैंग के मेंबर निकले. कार चोरी करने वाले शातिर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कार चोरी के आरोपी नेता जी किठौर विधानसभा से आजाद समाज पार्टी से विधायकी का चुनाव लड़ चुके हैं. उसके पास से पांच चोरी की गाड़ियां भी बरामद की गई हैं.

उदयपुर में तेंदुओं ने मचाया आतंक, 10 दिनों में 6 लोगों की ले ली जान

राजस्थान के उदयपुर में तेंदुओं के आंतक ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. बीते 10 दिनों में तेंदुए के हमले में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 6 दिन में 4 तेंदुए पकड़े भी गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement