Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 अक्टूबर 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: दिवाली से पहले केरल के कासरगोड में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक मंदिर में कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी स्टोरेज में बड़ा विस्फोट हो गया, जिसमें 150 से ज्यादा लोग घायल हो गये. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में दीया जलाकर दिवाली मनाई.

Advertisement
US President Joe Biden US President Joe Biden

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

दिवाली से पहले केरल के कासरगोड में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक मंदिर में कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी स्टोरेज में बड़ा विस्फोट हो गया, जिसमें 150 से ज्यादा लोग घायल हो गये. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में दीया जलाकर दिवाली मनाई. पढ़ें, मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. फेक पुलिस, वारंट और 10 लाख की श्योरिटी... डिजिटल अरेस्ट रैकेट का किया भंडाफोड़

Advertisement

पिछले कुछ महीनों में देश में डिजिटल अरेस्ट स्कैम के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसमें हाई-प्रोफाइल प्रोफेशनल्स, ब्यूरोक्रेट्स, जज, बिजनेसमैन और यहां तक कि सेना के अधिकारी तक को निशाना बनाया जा रहा है. इस स्कैम में अक्सर ठग अपने आपको सरकारी अधिकारी के रूप में पेश करते हैं, और खासतौर पर वे किसी जांच एजेंसियों से होने का दावा करते हैं.

2. निकाह में 'छुहारे वाली जंग' आखिर शुरू कैसे हुई? संभल में वायरल वीडियो की असली कहानी

उत्तर प्रदेश के संभल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो पक्ष आपस में कुर्सी और बेल्टों से मारपीट कर रहे हैं. यह वीडियो हयातनगर इलाके के एक बैंकट हॉल का बताया जा रहा है. जहां निकाह के छुहारे बांटने के दौरान घराती और बरातियों में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि जब बरातियों ने छुहारे के पैकेट लूटने की कोशिश की, उसके बाद घरातियों ने बेल्ट और कुर्सियों से मार पिटाई की.

Advertisement

3. केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

दिवाली से पहले केरल के कासरगोड में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक मंदिर में कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी स्टोरेज में बड़ा विस्फोट हो गया है. घटना में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. विस्फोट की वजह से मौके पर हालात बिगड़ गए. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग जमा थे.

4. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने व्हाइट हाउस में दीया जलाकर मनाई दिवाली, कमला हैरिस रहीं नदारद

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार रात को व्हाइट हाउस में दीवाली कार्यक्रम की मेजबानी की. इस दौरान उन्होंने दीया जलाया. इस समारोह में सांसदों और वरिष्ठ अधिकारियों सहित भारतीय मूल के 600 से अधिक अमेरिकी नागरिकों ने हिस्सा लिया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार रात को व्हाइट हाउस में दीवाली कार्यक्रम की मेजबानी की. इस दौरान उन्होंने दीया जलाया. इस समारोह में सांसदों और वरिष्ठ अधिकारियों सहित भारतीय मूल के 600 से अधिक अमेरिकी नागरिकों ने हिस्सा लिया.

5. रूस के लिए यूक्रेन से लड़ रहे हैं 10 हजार उत्तर कोरियाई सैनिक, नाटो का नया दावा

यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस का दोस्त उत्तर कोरिया मैदान में उतर गया है. रूस में उत्तर कोरिया अपने 10 हजार सैनिक भेज रहा है, जो यूक्रेन के खिलाफ मॉस्को का साथ देंगे. नाटो ने इसकी पुष्टि कर दी है. उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का कहना है कि उत्तर कोरिया के कुछ सैनिक पहले ही रूस पहुंच चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस में उत्तर कोरिया की सेना की तैनाती को बेहद खतरनाक बताया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement