Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 सितंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 28 सितंबर 2024 की खबरें और समाचार: पीएम मोदी ने कहा कि पिछले हफ्तों में उन्हें जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में जाने का अवसर मिला और जहां भी गए, वहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला. चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र में 26 नवंबर से पहले चुनाव होंगे. बिहार में गंगा और कोसी नदी एक बार फिर पूरे उफान पर है जिस वजह से राज्य पर गंभीर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वहीं, इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच भारी बमबारी का दौर जारी है. इजरायली सेना लेबनान के अंदर हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर भीषण हवाई हमले कर रही है.

Advertisement
पीएम मोदी. (फाइल फोटो) पीएम मोदी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले हफ्तों में उन्हें जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में जाने का अवसर मिला और जहां भी गए, वहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला. चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र में 26 नवंबर से पहले चुनाव होंगे. बिहार में गंगा और कोसी नदी एक बार फिर पूरे उफान पर है जिस वजह से राज्य पर गंभीर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. एक तरफ जहां गंगा में बढ़ते जल स्तर की वजह से 13 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं. वहीं, इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच भारी बमबारी का दौर जारी है. इजरायली सेना लेबनान के अंदर हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर भीषण हवाई हमले कर रही है. इस बीच 'ऑपरेशन न्यू ऑर्डर' के तहत इस खतरनाक आतंकी संगठन के चीफ हसन नसरल्ला को आईडीएफ ने मार गिराया. पढ़ें शनिवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. 'ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है', जम्मू की चुनावी रैली में PM मोदी ने याद दिलाया सर्जिकल स्ट्राइक, कांग्रेस पर भी हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया. उन्होंने इस सभा को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की अपनी अंतिम सभा बताया. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले हफ्तों में उन्हें जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में जाने का अवसर मिला और जहां भी गए, वहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला.

2. महाराष्ट्र में 26 नवंबर से पहले होंगे विधानसभा चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने दी जानकारी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची चुनाव आयोग की टीम ने अपना दौरा पूरा कर लिया है. दो दिवसीय दौरे के दौरान निर्वाचन आयोग की टीम ने कई राजनीतिक दलों और अधिकारियों के साथ अहम बैठक कीं. चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र में 26 नवंबर से पहले चुनाव होगा.

Advertisement

3. 50 साल बाद 'कोसी' ने फिर मचाया हाहाकार, उत्तर बिहार के बाढ़ में डूबने का डर, लोग छोड़ रहे घरबार

बिहार में गंगा और कोसी नदी एक बार फिर पूरे उफान पर है जिस वजह से राज्य पर गंभीर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. एक तरफ जहां गंगा में बढ़ते जल स्तर की वजह से 13 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं अब वहीं कोसी नदी में जल स्तर में भारी वृद्धि की वजह से उत्तर बिहार और सीमांचल के भी जलमग्न होने की आशंका है.

4. MP के इस मंदिर में लड्डुओं की शुद्धता पर सवाल, भक्तों ने कहा- अजीब तरह की आती है महक

तिरुपति मंदिर में लड्डुओं के विवाद के बीच एमपी के सीहोर जिले में प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर मंदिर परिसर में लड्डुओं पर सवाल उठे हैं. जिसको लेकर मंदिर ट्रस्ट ने प्रस्ताव पास करके कलेक्टर,एसपी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि लड्डुओं में अजीब तरह की महक आती है. इसको लेकर भक्तों की तरफ से कई बार शिकायतें भी की जा चुकी हैं. ऐसे में ट्रस्ट ने लोगों से लड्डूओं के नहीं खरीदने की अपील की है. साथ ही ट्रस्ट ने प्रशासन से मंदिर परिसर से लड्डूओं की दुकानों को हटाने की अपील की है.

Advertisement


5. फौद शुक्र, अली कराकी और अब हसन नसरल्लाह... IDF ने ऐसे मार गिराए हिज्बुल्लाह के 10 कमांडर, अब आखिरी की तलाश

इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच भारी बमबारी का दौर जारी है. इजरायली सेना लेबनान के अंदर हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर भीषण हवाई हमले कर रही है. वहीं हिज्बुल्लाह भी जवाबी कार्रवाई के तहत इजरायली सीमा में रॉकेट और मिसाइलें दाग रहा है. इस बीच 'ऑपरेशन न्यू ऑर्डर' के तहत इस खतरनाक आतंकी संगठन के चीफ हसन नसरल्ला को आईडीएफ ने मार गिराया. 24 घंटे के बाद इजरायली सेना ने खुद इसका ऐलान किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement