Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 दिसंबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 28 दिसंबर 2022 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. उज्बेकिस्तान ने अपने यहां बच्चों की मृत्यु के लिए एक भारतीय दवा कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है. उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस वे पर महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है.

Advertisement
उज्बेकिस्तान ने बच्चों की मौत के लिए भारतीय कंपनी को जिम्मेदार ठहराया (File Photo) उज्बेकिस्तान ने बच्चों की मौत के लिए भारतीय कंपनी को जिम्मेदार ठहराया (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 28 दिसंबर 2022 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. उज्बेकिस्तान ने अपने यहां बच्चों की मृत्यु के लिए एक भारतीय दवा कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है. उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस वे पर महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीएम नरेंद्र मोदी बीमार मां से मिलने दिल्ली से अहमदाबाद के अस्पताल पहुंचे. जम्मू कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक हुई. चीन समेत 5 देशों से आने वाले यात्रियों की नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट अनिवार्य होगी.

Advertisement

गाम्बिया के बाद अब उज्बेकिस्तान का भारतीय कंपनी पर आरोप, कहा- दवा पीने से 18 बच्चों की हुई मौत

गाम्बिया में 66 बच्चों की मौतों के बाद अब उज्बेकिस्तान ने भी अपने यहां बच्चों की मृत्यु के लिए एक भारतीय दवा कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है. उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि देश में 18 बच्चों की मौत एक भारतीय दवा कंपनी द्वारा निर्मित दवाओं के सेवन से हुई है. अपने बयान में मंत्रालय ने कहा है कि Marion Biotech pvt Ltd को 2012 में उज़्बेकिस्तान में रजिस्टर्ड किया गया था. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के सूत्रों ने खुलासा किया कि इस कंपनी द्वारा निर्मित ‘डॉक -1 मैक्स’ सिरप वर्तमान में भारतीय बाजार में नहीं बेचा जा रहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीमार मां से अस्पताल में की मुलाकात, डॉक्टरों ने स्थिर बताई हीरा बा की हालत

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल ने बयान जारी कर बताया कि उनकी हालत स्थिर है. पीएम नरेंद्र मोदी बीमार मां से मिलने दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे. यहां डॉक्टरों से उनका हाल जाना. यहां वह करीब डेढ़ घंटा रहे. अब वह अस्पताल से निकल चुके हैं. वह दिल्ली लौट रहे हैं. पीएम से पहले गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल हीरा बा का हाल चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. सूत्रों के मुताबिक हीरा बा की सहेत में सुधार हो रहा है.

जम्मू कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था पर अमित शाह की हाईलेवल मीटिंग, IB-रॉ चीफ भी शामिल

जम्मू कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक अब खत्म हो गई है. गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई यह बैठक लगभग ढाई घंटे तक चली. इस दौरान बुधवार को जम्मू में आतंकियों के खिलाफ हुए ऑपरेशन पर चर्चा हुई. जम्मू के सिधरा में सुरक्षाबलों ने बुधवार को चार आतंकियों को ढेर कर दिया था. इसके अलावा बैठक में जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों, ड्रोन एक्टिविटी, टारगेटेड किलिंग और कश्मीरी पंडितों पर हमले को लेकर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही जम्मू में विकास कार्यों की समीक्षा भी की गई. 

Advertisement

यमुना एक्सप्रेस वे पर महिला से गैंगरेप, नोएडा से शेयरिंग कैब में जा रही थी घर, तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस वे पर महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला नोएडा से फिरोजाबाद जा रही थी उसी दौरान उसके साथ ये वारदात हुई है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि महिला नोएडा के सेक्टर 37 से रात 8:30 बजे फिरोजाबाद जाने के लिए शेयरिंग टैक्सी में सवार हुई थी. आरोपी लड़की को जबरन एक्सप्रेस वे के किनारे झाड़ियों में ले गए और सुबह 4:00 बजे तक बारी बारी से लड़की के साथ बलात्कार करते रहे.

चीन समेत इन 5 देशों से आने वाले यात्रियों को दिखानी होगी नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट, तभी मिलेगी भारत में एंट्री!

कोरोना को लेकर नए साल से पहले ही चीन से जो चेतावनी आई है, उसका असर हिन्दुस्तान में भी दिख रहा है. देश अलर्ट पर है. खतरा गंभीर है. कोरोना फिर से डराने लगा है. महामारी से सबक लेते हुए सरकार गंभीर है. चीन, जापान, दक्षिण कोरिया जैसे देश से खतरे की आहट हो चुकी है. देश के तमाम एयरपोर्ट अलर्ट पर हैं. रैंडम चेकिंग की जा रही है. जो पॉजिटिव आ रहे हैं, उन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है. इस बीच इंटरनेशनल ट्रवैल को लेकर सरकार एयर सुविधा लागू करने जा रही है. जिसके तहत चीन समेत 5 देशों से आने वाले यात्रियों की नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट अनिवार्य होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement