Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 नवंबर 2021 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 27 नवंबर 2021 की खबरें और समाचार: आज की बड़ी खबर की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. पीएम मोदी कोरोना के ताजा हालात और देश में वैक्सीनेशन को लेकर आला अफसरों के साथ बैठक करेंगे.

Advertisement
PM Modi PM Modi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

खबरों के नजरिए से शनिवार का दिन खास है. आज की बड़ी खबर की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. पीएम मोदी कोरोना के ताजा हालात और देश में वैक्सीनेशन को लेकर आला अफसरों के साथ बैठक करेंगे.

कोरोना के नए वेरिएंट से पूरी दुनिया में चिंता, पीएम मोदी कुछ देर बाद करेंगे अधिकारियों के साथ बैठक

Advertisement

देश के कई इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने भी दुनियाभर के देशों की चिंता बढ़ा दी है. इन सभी हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. पीएम मोदी कोरोना के ताजा हालात और देश में वैक्सीनेशन को लेकर आला अफसरों के साथ बैठक करेंगे.

अब MSP की लड़ाई, आज सिंघु बॉर्डर पर किसान बनाएंगे प्लान, PM से मिलकर बोले खट्टर- संभव नहीं

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि एमएसपी पर कानून बनाना संभव नहीं लग रहा है. विशेषज्ञ मानते हैं कि इसके बाद सरकार पर सभी फसलें खरीदने का दबाव आ जाता है जो संभव नहीं है. खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री से किसान कानून पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चिंता कर रहे थे कि किसानों को वापस जाना चाहिए. वहीं आज 12 बजे संयुक्त किसान मोर्चा ने अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में एमएसपी कानून को लेकर रोडमैप बन सकता है.

Advertisement

बिहार-झारखंड सबसे गरीब, इस राज्य में सबसे कम गरीबी, जानिए क्या कहता है नीति आयोग का इंडेक्स

नीति आयोग ने हाल ही में फर्स्ट मल्टीडाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स (MPI) जारी किया है. इसके मुताबिक, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश भारत के सबसे गरीब राज्यों के रूप में उभरे हैं. इतना ही नहीं आयोग की इस रिपोर्ट में केरल, गोवा, सिक्किम को सबसे कम गरीबी वाला राज्य बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में 51.91% जनता गरीब है. वहीं, झारखंड में 42.16% तो उत्तर प्रदेश में 37.79% आबादी गरीब है. वहीं, इस लिस्ट में चौथा नंबर मध्यप्रदेश का आता है. एमपी में 36.65% आबादी गरीब है. वहीं, इस लिस्ट में मिजोरम 32.67% गरीब आबादी के साथ 5वें नंबर पर आता है.

IND vs NZ: '...तो भारत रिव्यू लेना बंद कर देगा', DRS के बहाने नीशाम ने टीम इंडिया के लिए

कानपुर टेस्ट मैच में टॉम लैथम और विल यंग ने न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई है. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 129 रनों की अटूट साझेदारी की. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक यंग 75 और लैथम 50 रन बनाकर खेल रहे थे. न्यूजीलैंड की टीम भारत से पहली पारी के आधार पर अब भी 216 रन पीछे है और उसके 10 विकेट शेष हैं.

Advertisement

स्कूल-कॉलेजों में पैर पसार रहा कोरोना, तेलंगाना में यूनिवर्सिटी के 25 छात्र पॉजिटिव

कोरोना वायरस की महामारी के कारण एक साल से भी अधिक समय तक बंद रहे स्कूल-कॉलेज दोबारा छात्रों से गुलजार हो गए. कोरोना के मामलों में आई कमी के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे थे. स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति सरकारों ने दे दी लेकिन अब यही मुसीबत का सबब बनता नजर आ रहा है. कोरोना स्कूल-कॉलेजों में पैर पसार रहा है. अब तेलंगाना में महिंद्रा यूनिवर्सिटी के 25 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement