Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 मार्च 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 27 मार्च 2024 की खबरें और समाचार: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से AFSPA को वापस लेने पर विचार करेगी. बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी को पुलिस ने एक हुक्का बार में रेड मारकर हिरासत में ले लिया. बिहार में आज लोकसभा चुनाव के टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आरजेडी बैठक करेगी.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर से आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट को हटाने पर विचार किया जाएगा.  आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन हैं. कई दिग्गज आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बिहार में लोकसभा सीट के बंटवारे को लेकर आज कांग्रेस और आरजेडी में फिर से बैठक होगी. अमेरिका के बाल्टीमोर में मंगलवार को एक कार्गो शिप पेटाप्सको नदी पर बने 'फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज' से टकरा गया. इइंटरनेट पर इसे लेकर तरह-तरह की कॉन्सपिरेसी थ्योरी तैरने लगी है. बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी को मुंबई पुलिस ने एक रेड के दौरान हुक्का बार से हिरासत में लिया और नोटिस देकर छोड़ दिया. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें--

Advertisement

जम्मू-कश्मीर से AFSPA हटाने और सिविलियन इलाकों से सेना की वापसी... अमित शाह ने बताया अगला प्लान
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम (AFSPA) को वापस लेने पर विचार करेगी. शाह ने एक कश्मीरी समाचार चैनल के साथ बात करते हुए कहा कि सरकार की योजना केंद्र शासित प्रदेश में सैनिकों को वापस बुलाने और कानून व्यवस्था को अकेले जम्मू-कश्मीर पुलिस पर छोड़ने की है.गृह मंत्री ने कहा, "हमारी योजना सैनिकों को वापस बुलाने और कानून व्यवस्था को केवल जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले करने की है. पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस पर भरोसा नहीं किया जाता था, लेकिन आज वे ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे हैं.

बाल्टीमोर ब्रिज कोलैप्स पर अब आई कॉन्सपिरेसी थ्योरी, क्या 9/11 जैसे किसी अटैक प्लान का हिस्सा थी ये घटना?
अमेरिका के बाल्टीमोर में मंगलवार को एक कार्गो शिप पेटाप्सको नदी पर बने 'फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज' से टकरा गया. इस टक्कर के बाद पुल का एक हिस्सा टूटकर पानी में समा गया. इस हादसे के बाद कुल 8 श्रमिक नदी में बह गए थे, जिनमें से 2 को रेस्क्यू कर लिया गया है. बाल्टीमोर प्रशासन ने बाकी 6 श्रमिकों को मृत मान लिया है और सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया है. जहाज से टक्कर के बाद 'फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज' के ढहने को अमेरिका ने फिलहाल दुर्घटना ही बताया है, लेकिन इंटरनेट पर इसे लेकर तरह-तरह की कॉन्सपिरेसी थ्योरी तैरने लगी है.

Advertisement

बिहार: लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर आज फिर बैठक, कांग्रेस, RJD में पक्की हो सकती है डील
बिहार में लोकसभा सीट बंटवारे को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच चल रही खींचतान को लेकर मंगलवार को बैठक हुई. एक सप्ताह से अधिक की खींचतान और राजद की ओर से अकेले ही बिहार में चार उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद आखिरकार कांग्रेस और राजद के बीच हुई बैठक में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुकुल वासनिक के आवास पर पहुंचे. इस मौके पर कांग्रेस के बिहार अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश भी मौजूद रहे.

बिग बॉस विनर Munawar Faruqui हुक्का बार में पकड़े गए, रेड के बाद उठा ले गई मुंबई पुलिस
 
बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मंगलवार देर रात मुंबई पुलिस की एसएस ब्रांच (सोशल सर्विस ब्रांच) ने एक हुक्का बार में रेड मारी. जहां उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी समेत 14 लोगों को हिरासत में लिया था. सभी आरोपियो पर कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, पुलिस ने 41 A का नोटिस देकर फारूकी को जाने दिया है. जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

MI Vs SRH Match, IPL 2024: सबसे महंगे IPL कप्तान पैट कमिंस की हार्दिक पंड्या से टक्कर... आज मुंबई या हैदराबाद, कौन खोलेगा जीत का खाता?
 
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन का 8वां मुकाबला आज (27 मार्च) हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.ADVERTISINGइस मुकाबले में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे कप्तान पैट कमिंस और हार्दिक पंड्या के बीच टक्कर होगी. कमिंस को हैदराबाद फ्रेंचाइजी एक सीजन के लिए 20.50 करोड़ रुपये दे रही है. जबकि पंड्या को मुंबई ने ट्रेड के जरिए टीम में शामिल किया. उन्हें 15 करोड़ रुपये मिल रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement