Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 दिसंबर 2021 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम रहा. कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन के कब्जे से 200 करोड़ कैश, 23 किलो सोना और 6 करोड़ की कीमत का चंदन तेल बरामद किया गया है. वहीं चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत हासिल किया है. पढ़िए सोमवार शाम की पांच बड़ी ख़बरें... 

Advertisement
पीयूष जैन के घर से आयकर विभाग को अकूत संपत्ति मिली है पीयूष जैन के घर से आयकर विभाग को अकूत संपत्ति मिली है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम रहा. कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन के कब्जे से 200 करोड़ कैश, 23 किलो सोना और 6 करोड़ की कीमत का चंदन तेल बरामद किया गया है. वहीं चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत हासिल किया है. पढ़िए सोमवार शाम की पांच बड़ी ख़बरें...

4 ट्रकों से शुरू होकर 200 करोड़ कैश तक ऐसे पहुंचा मामला, जानिए कारोबारी पीयूष जैन की पूरी कहानी

Advertisement

कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन की दौलत के बारे में जानकर हर कोई हैरान है. किसी ने सपने में नहीं सोचा होगा कि एक मामूली से दिखने वाले कारोबारी ने अरबों की दौलत जमा कर रखी थी. छापे के दौरान पीयूष जैन के कब्जे से 200 करोड़ कैश, 23 किलो सोना और 6 करोड़ की कीमत का चंदन तेल बरामद किया गया है. इसके अलावा एक तहखाने का भी खुलासा हुआ है. 

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव: क्यों तीसरे नंबर पर रहने के बावजूद नतीजों से संतुष्ट रह सकती है कांग्रेस?

Chandigarh Municipal Corporation Election Result: चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में दिलचस्प नतीजे सामने आए आए हैं. कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत हासिल किया है. वहीं सबसे ज्यादा सीट हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी का मत प्रतिशत बीजेपी से भी कम है. पिछले चुनावों में बीजेपी को 26 में 21 सीटें मिली थीं. अब की बार परिसीमन के बाद 35 सीटों में से बीजेपी महज 12 सीटें जीत पाई है. अब सवाल ये है कि मेयर आखिर किस पार्टी का और किस फॉर्मूले से बनेगा? 

Advertisement

महंगी हो जाएगी ओला-उबर की सवारी, एक जनवरी से ऑटो किराये पर भी टैक्सी के बराबर GST

यह साल आम लोगों के लिए महंगाई (Inflation) के मल्टीपल डोज लेकर आ रहा है. एक जनवरी से कई चीजों और सर्विसेज पर टैक्स (GST) बढ़ने वाले हैं. अभी तक टैक्स के दायरे से बाहर रहीं कुछ चीजों और सर्विसेज को भी अब टैक्सेबल (Taxable) बनाया गया है. यह बदलाव वैसे लोगों की जेबों पर भारी पड़ने वाला है, जो ओला (Ola) या उबर (Uber) जैसी ऐप बेस्ड कैब सर्विस प्रोवाइडर (App Based Cab Service Provider) की सेवाएं यूज करते हैं. 

ममता का ट्वीट- मदर टेरेसा की संस्था के सारे अकाउंट फ्रीज, मिशनरीज ने कहा- सब ठीक है

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया कि मदर टेरेसा की बनाई संस्था के सारे बैंक अकाउंट केंद्र सरकार ने फ्रीज कर दिए हैं.  वहीं दूसरी ओर मिशनरीज का कहना है कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है और उनके सारे बैंक अकाउंट ठीक से काम कर रहे हैं. 
 

लीबिया में समंदर किनारे मिले 27 शरणार्थियों के शव, रूह कंपाने वाली त्रासदी


बेहतर जीवन की तलाश में यूरोप जा रहे कम से कम 27 शरणार्थियों के शव पश्चिमी लीबिया के तट पर मिले हैं. लीबिया की रेड क्रिसेंट ने इसकी पुष्टि की है और बताया है कि इनकी मौत नाव पलटने से हुई है. यूरोप जाने वाला यह रास्ता अवैध प्रवासियों के जाने के लिए सबसे खतरनाक रास्ता माना जाता है जहां से अक्सर प्रवासियों के डूबने की खबरें आती रहती हैं. लेकिन फिर भी तमाम शरणार्थियों की एक अच्छी जिंदगी बिताने की ख्वाहिश इन जोखिमों पर भारी पड़ती है और कई बार वो इसकी कीमत अपनी जान गंवाकर चुकाते हैं.  
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement