खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को CBI ने शराब घोटाले मामले में अरेस्ट कर लिया है. इसे लेकर सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. देश में मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाए चलने की संभावना जताई है.शराब घोटाले मामले में बुधवार को सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच सीबीआई ने दिल्ली की शराब नीति और इसमें भूमिका को लेकर कोर्ट में कई दावे किए थे.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को CBI ने शराब घोटाले मामले में अरेस्ट कर लिया है. इसे लेकर सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी को तानाशाही करार दिया. साथ ही कहा कि पूरा सिस्टम इसी कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाए. ये क़ानून नहीं है. ये तानाशाही है, इमरजेंसी है.
देश में मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाए चलने की संभावना जताई है. वहीं, 26 और 27 जून 2024 को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं.
'मनीष सिसोदिया पर मैंने कोई आरोप नहीं लगाए...', केजरीवाल ने सीबीआई के दावों का कोर्ट में किया खंडन
शराब घोटाले मामले में बुधवार को सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच सीबीआई ने दिल्ली की शराब नीति और इसमें भूमिका को लेकर कोर्ट में कई दावे किए थे. अब इन दावों का केजरीवाल ने सिरे से खंडन किया है. केजरीवाल ने कोर्ट में कहा कि मीडिया में कुछ चल रहा है, जो सही नहीं है. मैंने ऐसा बयान नहीं दिया है कि मनीष सिसोदिया दोषी हैं. मैने कहा था कि वो निर्दोष हैं और मैं भी निर्दोष हूं. इनका मकसद ही मीडिया में हमें बदनाम करना है.
हरिद्वार में नाबालिग लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या, नेशनल हाईवे के किनारे मिला शव
धार्मिक नगरी हरिद्वार में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप और मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. 13 वर्षीय पीड़ित लड़की तीन दिन पहले ही लापता हो गई थी. उसकी लाश मंगलवार को पतंजलि रिसर्च सेंटर के पास बहादराबाद इलाके में हाईवे पर मिली है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि एक राजनीतिक दल के स्थानीय कार्यकर्ता और उसके दोस्त ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
India Final Scenario in T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धूम मचा रखी है. टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं गंवाया है. टीम ने ग्रुप स्टेज और फिर सुपर-8 में अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है.
aajtak.in