Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 फरवरी, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 26 फरवरी, 2024 की खबरें और समाचार: हरियाणा के बहादुरगढ इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष की सरेआम गोलियों से भूनकर की गई हत्या के बाद बवाल मचा हुआ है. किसान आज अपनी मांगों को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल नेता नफे सिंह की हत्या पर सियासत गर्म हो गई है. विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमले कर रहे हैं. संदेशखाली मामले में आरोपी शाहजहां शेख के भाई सिराज पर अब पुलिस का शिकंजा कसा है और उसके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं. किसान आंदोलन को फिर तेज करने की कोशिश की जा रही है.आज संयुक्त किसान मोर्चा देश भर में ट्रैक्टर मार्च निकाल रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच आज चौथे टेस्ट का परिणाम आने की पूरी संभावना है. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें-

Advertisement

कई KM तक पीछा किया, 50 राउंड फायरिंग, गाड़ी गोलियों से छलनी... नफे सिंह राठी हत्याकांड को ऐसे दिया गया अंजाम
हरियाणा के बहादुरगढ़ में INLD के प्रदेश अध्यक्ष रहे नफे सिंह की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को आरोपियों का कोई सुराग अब तक नहीं मिल पाया है.नफे सिंह के हत्यारों को पकड़ने के लिए जांच में दो डीएसपी और स्पेशल टास्क फोर्स को लगाया गया है.आई10 कार में आए शूटरों ने राठी पर रविवार को उस वक्त हमला किया जब वो किसी व्यक्ति की मौत पर शोक प्रकट कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान हमलावरों ने पीछे से उनकी फॉर्च्यूनर कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. 

Farmers Protest: यमुना एक्सप्रेसवे पर अलर्ट, स्टेट और नेशनल हाईवे पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च आज

MSP समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसान 13 फरवरी से पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) आज 'WTO क्विट डे' मनाने जा रहा है. इसके तहत किसान दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक नेशनल और स्टेट हाईवे पर अपने ट्रैक्टर खड़े करेंगे. हालांकि, किसानों का दावा है कि इस दौरान ट्रैफिक जाम नहीं होने दिया जाएगा, लेकिन फिर भी पुलिस अलर्ट मोड पर है.

Advertisement

संदेशखाली: 'जमीनें हड़पी, ग्रामीणों पर अत्याचार', TMC नेता शाहजहां शेख के भाई पर 100 FIR
 
संदेशखाली मामले में ममता बनर्जी सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. विपक्ष लगातार ममता सरकार पर हमला करते हुए पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहा है. अब जानकारी आ रही है कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने संदेशखाली थाने में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के भाई शेख शिराजुद्दीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में जमीन हड़पने और अत्याचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.

IND vs Eng 4th Test: 76 रनों की वो साझेदारी... जिसने पलट दिया रांची टेस्ट, आज भारतीय बल्लेबाजों पर जीत की जिम्मेदारी
 
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में जारी है. मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट मिला है, जिसका पीछा करते हुए उसने बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए. तीसरे दिन (25 फरवरी) स्टम्प के समय यशस्वी जायसवाल 16 और कप्तान रोहित शर्मा 24 रन पर नाबाद लौटे. आज भारत को जीत के लिए 152 रन और बनाने हैं, जबकि उसके 10 विकेट शेष हैं.

पाकिस्तान में महिला के 'कपड़ों' पर भड़के लोग, चारों तरफ से घेरा और फिर... सामने आया खौफनाक VIDEO
 
पाकिस्तान में भीड़ ने एक महिला के साथ जो किया, वो देखकर किसी की भी रुह कांप जाए. एक अकेली महिला को भीड़ ने अचानक घेर लिया. इसके पीछे की वजह उसके कपड़ों पर बताया गया. महिला ने अरबी में प्रिंटेड ड्रेस पहना था. मगर पाकिस्तान के लोगों को लगा कि ये कुरान की आयतें हैं. भीड़ ने महिला पर ईशनिंदा का आरोप लगाया. गनीमत रही कि पुलिस महिला की मदद के लिए सही वक्त पर पहुंच गई. उसे पुलिस ने अपनी सुरक्षा में रखा.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement