Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 सितंबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1 इलाके में एक क्लब में एंट्री को लेकर जमकर बवाल और मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि क्लब के बाउंसर्स ने एक महिला से मारपीट की, उसके कपड़े फाड़ दिए. भारी हंगामा हुआ. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 77वें सत्र को संबोधित करते हुए चीन और पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1 इलाके में एक क्लब में एंट्री को लेकर जमकर बवाल और मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि क्लब के बाउंसर्स ने एक महिला से मारपीट की, उसके कपड़े फाड़ दिए. भारी हंगामा हुआ. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 77वें सत्र को संबोधित करते हुए चीन और पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. वहीं राजस्थान के नए सीएम को लेकर आज जयपुर में विधायक दल की अहम बैठक होनी है. पढ़िए रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.. 
 

Advertisement

दिल्ली: साउथ एक्स के क्लब में एंट्री को लेकर बवाल, बाउंसरों पर महिला को पीटने और कपड़े फाड़ने का आरोप

दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1 इलाके में एक क्लब में एंट्री को लेकर जमकर बवाल और मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि क्लब के बाउंसर्स ने एक महिला से मारपीट की, उसके कपड़े फाड़ दिए. भारी हंगामा हुआ. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया है. उसके दोस्तों को भी पीटा गया. घटना 18 सितंबर को देर रात करीब 2:14 बजे की है, जब उनके पास पीड़ित महिला का फोन आया. 
 

'UN आतंकी घोषित करता है, आ जाते हैं बचाने', UNGA के मंच से जयशंकर का पाकिस्तान-चीन पर निशाना

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement