Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 24 अप्रैल 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 अप्रैल, 2025 की खबरें और समाचार: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर जाएंगे. वह राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. उनको जान से मारने की धमकी मिली है. शुरुआती जांच के अनुसार ये धमकी- ISIS कश्मीर की ओर से दी गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने FIITJEE के 10 ठिकानों पर छापेमारी की है. FIITJEE के मालिक डीके गोयल के दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. 

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर जाएंगे. वह राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. उनको जान से मारने की धमकी मिली है. शुरुआती जांच के अनुसार ये धमकी- ISIS कश्मीर की ओर से दी गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने FIITJEE के 10 ठिकानों पर छापेमारी की है. FIITJEE के मालिक डीके गोयल के दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि ये दो टके के आतंकवादी हमारी सरकार को खुली चुनौती देकर चले गए. इन्हें ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि सात पुश्तें याद रखें. मेरे बेटे को गोली मारने के बाद मेरी बहू से उन्होंने कहा -'मोदी को जाकर बता देना, तुझे नहीं मार रहे हैं.' पढ़ें गुरुवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. PM मोदी का आज मधुबनी दौरा, बिहार को देंगे 13480 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर जाएंगे. वह राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज सुबह 11.20 बजे मधुबनी पहुंचेंगे. उनका कार्यक्रम 11.30 बजे से शुरू होगा. पहलगाम हमले के बाद यह पीएम मोदी का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होगा.

2. गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने ईमेल भेजकर दिया थ्रेट

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. उनको जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि गंभीर को धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई. जहां किसी शख्स ने सिर्फ तीन शब्द लिखे गए थे -I kill You. गंभीर ने इस ईमेल की जानकारी तुरंत पुलिस को दी और आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई है. शुरुआती जांच के अनुसार ये धमकी- ISIS कश्मीर की ओर से दी गई है.

Advertisement

3. FIITJEE के मालिक डीके गोयल पर ED का बड़ा एक्शन, दिल्ली-नोएडा समेत 10 ठिकानों पर छापे

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने FIITJEE के 10 ठिकानों पर छापेमारी की है. FIITJEE के मालिक डीके गोयल के दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. फिटजी के सैंकड़ों सेंटर बंद होने से 12000 बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है और इसके मालिकों को 12 करोड़ का फायदा हुआ है.

4. 'ये दो टके के आतंकवादी, मेरी बहू से बोले- मोदी को बता देना मैं तुझे नहीं मार रहा हूं' शुभम के पिता का यह वीडियो रुला देगा

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी का शव मंगलवार देर रात लखनऊ पहुंचा. वहां से प्रशासन ने पूरे सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को कानपुर स्थित उनके गांव रवाना किया. जैसे ही शुभम का शव घर पहुंचा, मातम और चीत्कार मच गया. हर आंख नम थी, और हर दिल दुख से भारी. इसी बीच शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि ये दो टके के आतंकवादी हमारी सरकार को खुली चुनौती देकर चले गए. इन्हें ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि सात पुश्तें याद रखें. मेरे बेटे को गोली मारने के बाद मेरी बहू से उन्होंने कहा -'मोदी को जाकर बता देना, तुझे नहीं मार रहे हैं.'

Advertisement

5. Weather Today: इन राज्यों में सताएगी तपती-चुभती-चिलचिलाती धूप और गर्म हवाएं, पहाड़ों पर बारिश का अलर्ट

पिछले दिनों देश के पश्चिमी राज्यों गुजरात और राजस्थान में सबसे ज्यादा गर्मी सता रही थी. लेकिन अब गर्म हवाओं का रुख पूर्व की तरफ हो गया है. वहीं पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में आज (24 अप्रैल) से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इन बदली मौसमी गतिविधियों से पूर्व की तरफ गर्मी का आतंक बढ़ गया है और पहाड़ों पर मौसम बदलने वाला है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement