Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 24 अप्रैल 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कवायद जारी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करने की योजना बनाकर सियासी खलबली मचा दी है. बसपा ने प्रयागराज से सईद अहमद को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है. पहले बसपा ने इस सीट से अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को लड़ाने का फैसला किया था.

Advertisement
ममता बनर्जी/नीतीश कुमार/अखिलेश यादव (फाइल फोटो) ममता बनर्जी/नीतीश कुमार/अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कवायद जारी है.  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करने की योजना बनाकर सियासी खलबली मचा दी है. बसपा ने प्रयागराज से सईद अहमद को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है. पहले बसपा ने इस सीट से अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को लड़ाने का फैसला किया था. पढ़िए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

KCR, स्टालिन के बाद अब नीतीश विपक्ष को एकजुट करने में जुटे, आज ममता और अखिलेश से करेंगे मुलाकात

न्यूजीलैंड में आज सुबह जोरदार भूकंप आया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है. भारतीय समय के मुताबिक, आज सुबह छह बजकर 11 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ये भूकंप न्यूजीलैंड के केर्माडेक द्वीप समूह पर आया था. NCS के मुताबिक, इसका केंद्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था. इस भूकंप के बाद न्यूजीलैंड में सुनामी का कोई खतरा नहीं है. सिविल डिफेंस ने कहा, "मौजूदा जानकारी के आधार पर, प्रारंभिक आकलन यह है कि भूकंप से सुनामी आने की संभावना नहीं है जो न्यूजीलैंड के लिए खतरा पैदा करेगी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement