Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 23 जून 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 जून 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. पटना में विपक्षी दलों में बनी सहमति, अब 12 जुलाई को शिमला में होगी अगली मीटिंग. विनेश फोगाट ने योगेश्वर दत्त के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है.

Advertisement
पटना में जुटे विपक्षी दलों के नेता पटना में जुटे विपक्षी दलों के नेता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 जून 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. पटना में विपक्षी दलों में बनी सहमति, अब 12 जुलाई को शिमला में होगी अगली मीटिंग. विनेश फोगाट ने पहलवान योगेश्वर दत्त के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है. टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने निकली पनडुब्बी टाइटन में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कई मुल्कों से कर्ज लेने की दरख़्वास्त कर रहे हैं.

Advertisement

पटना में विपक्षी दलों में बनी सहमति, 12 जुलाई को शिमला में होगी अगली मीटिंग

बिहार में घंटों तक चली विपक्षी दलों की महाबैठक खत्म हो गई है. इसमें शामिल हुए तमाम नेताओं ने अगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने पर मंथन किया. बैठक में विपक्षी दलों की सहमति बनी है और अब अगली मीटिंग 12 जुलाई को शिमला में होगी. इसमें अंतिम फैसला लिया जाना है. 

'जब तक कुश्ती में योगेश्वर जैसे जयचंद रहेंगे...' विनेश फोगाट ने पहलवान पर साधा निशाना, कहा- याद रहेगा तलवे चाटना

बीते कई महीनों से पहलवानों और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बीच जारी 'नूराकुश्ती' शुक्रवार को एक अलग ही दिशा में मुड़ गई. बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने वाले पहलवानों में से एक विनेश फोगाट ने पहलवान योगेश्वर दत्त के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी और उन्हें कुश्ती का जयचंद करार दिया है.

Advertisement

टाइटन हादसे में गई पाकिस्तानी रईस शहजादा दाऊद की जान, एक जुनून ने उजाड़ दिया पूरा परिवार

टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने निकली पनडुब्बी टाइटन में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है. पनडुब्बी ऑपरेट करने वाली कंपनी OceanGate ने गुरुवार देर रात इस बात की पुष्टि की है. OceanGate ने बयान जारी करते हुए कहा, "हमारे सीईओ स्टॉकटन रश, शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद, हामिश हार्डिंग और पॉल-हेनरी नार्जियोलेट अब हमारे बीच नहीं रहे."

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, टेस्ट से पुजारा OUT, ODI टीम में भी बड़ा फेरबदल

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. टेस्ट और वनडे दोनों ही टीमों की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी सवालों के दायरे में थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनपर फिर भरोसा जताया. वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिले है. 

पाकिस्तान ने कहा लोन चुकाने की औकात नही, भीख में चाहिए दुनिया के बड़े देशों से पैसा

पाकिस्तान की माली हालत किसी से छिपी नहीं है. गर्त में जा रही अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कई मुल्कों से कर्ज लेने की दरख़्वास्त कर रहे हैं. फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित न्यू ग्लोबल फाइनेंसिंग पैक्ट शिखर सम्मेलन भाग लेने पहुंचे शरीफ ने गुरुवार को कहा कि दुनिया के पास युद्ध पर खर्च करने के लिए अरबों डॉलर हैं, लेकिन नकदी की कमी वाले पाकिस्तान को कर्ज की पेशकश नहीं की गई है, जबकि 'एक देश या देशों' की रक्षा पर अरबों खर्च किए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement