Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 23 जनवरी 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने पद से इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ के एल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी संपन्न हो गई है.

Advertisement
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने पद से इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ के एल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी संपन्न हो गई है. जानिए सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

1. महाराष्ट्र: भगत सिंह कोश्यारी ने राज्यपाल पद से हटने की इच्छा जताई, पीएम मोदी से कही ये बात

Advertisement

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. उनकी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ये इच्छा जाहिर कर दी गई है. उन्होंने कहा है कि वे अपनी आगे की जिंदगी पढ़ने, लिखने में लगाना चाहते हैं. वे हर तरह की राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्ति चाहते हैं. जारी बयान में भगत सिंह कोश्यारी ने कहा है कि ये बहुत सम्मान की बात थी कि मुझे महाराष्ट्र के राज्यपाल के तौर पर सेवा करने का मौका मिला. उस महाराष्ट्र का जो संतों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमि है.

2. Athiya Shetty-KL Rahul Wedding Live Updates: IPL के बाद होगा आथि‍या शेट्टी-KL राहुल का रिसेप्शन, बोले- सुनील शेट्टी, बांटी मिठाईयां

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. अथिया और केएल राहुल ने सोमवार, 23 जनवरी को शादी की. सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में पूरी तरह से प्राइवेट रखी गई. इस रॉयल वेडिंग में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के सितारों और कपल के करीबियों ने शिरकत की.

Advertisement

3. तंगी झेल रहे पाकिस्तान में एक और संकट की चेतावनी, मचेगा हाहाकार!

पाकिस्तान की आर्थिक हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. इसी बीच पाकिस्तान के पेट्रोलियम डिविजन ने सेंट्रल बैंक को चेतावनी देते हुए कहा है कि देश में मौजूदा पेट्रोलियम उत्पादों का भंडार जल्द सूख सकता है, क्योंकि बैंक आयात के लिए लेटर ऑफ क्रेडिट (LCs) ही नहीं जारी कर रहे हैं. आने वाले वक्त में लोगों को पेट्रोलियम की दिक्कत से भी जूझना पड़ सकता है.

4. ताबड़तोड़ छंटनी के बीच किनकी नौकरी पर खतरा और किनकी जॉब सुरक्षित? Microsoft के पूर्व HR हेड ने बताया

आर्थिक मंदी (Economic Recession) की आशंका के बीच गूगल अल्फाबेट और Microsoft जैसी दिग्गज टेक कंपनियों ने अपने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल बाहर किया है. 18 जनवरी को Microsoft ने 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी, जो इसके ग्लोबल वर्कफोर्स का लगभग 5 फीसदी है. गूगल ने पिछले दिनों 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फरमान सुनाया था. इसके अलावा और भी दिग्गज कंपनियों ने छंटनी की है. छंटनी के इस दौर में Microsoft के ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट क्रिस विलियम्स ने अहम जानकारी दी है.

5. Pakistan Cricket Board: पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, शाहिद आफरीदी को चीफ सेलेक्टर पद से हटाया!

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार (23 जनवरी) को बड़ा फैसला किया है. पीसीबी द्वारा नए चीफ सेलेक्टर का ऐलान कर दिया गया है और पूर्व क्रिकेटर हारून रशीद को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. पीसीबी ने दिग्गज प्लेयर शाहिद आफरीदी को अंतरिम चीफ सेलेक्टर के पद से हटा दिया है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शाहिद आफरीदी को ही चीफ सेलेक्टर के पद पर बने रहने दिया जा सकता है और उनका कार्यकाल बढ़ सकता है. लेकिन पीसीबी ने ऐसा नहीं किया और 69 साल के हारून रशीद को यह जिम्मेदारी सौंप दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement