Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 23 दिसंबर 2021 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 23 दिसंबर 2021 की खबरें और समाचार: देश में अब तक ओमिक्रॉन के 323 केस सामने आ चुके हैं. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश की शिवराज चौहान सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. एमपी में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

देश में अब तक ओमिक्रॉन के 323 केस सामने आ चुके हैं. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश की शिवराज चौहान सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. एमपी में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. उधर, सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछली बार जो लहर आई थी उसमें रोजाना 26 से 27 हज़ार मामले देखने को मिले थे. इस बार हमने तैयारी की है कि अगर एक लाख मामले रोजाना भी सामने आए तो उसके हिसाब से हमने तैयारी की है. पढ़िए गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

OMICRON की दहशत, MP में लगा नाइट कर्फ्यू, शिवराज बोले- जरूरत पड़ी तो और सख्ती करेंगे

देशभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश की शिवराज चौहान सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. ओमिक्रॉन की संभावित लहर को देखते हुए एमपी नाइट कर्फ्यू लगाने वाला पहला राज्य है. एमपी में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.

Exclusive: '83' मूवी के लिए 84 से 72 किलो के हुए रणवीर, ऐसे घटाया था वजन

1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्डकप जीत की जर्नी दिखाने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी ’83’ रिलीज होने जा रही है. इस मूवी में हर एक भारतीय उन ऐतिहासिक लम्हों को जी पाएगा, जब भारत विश्व विजेता बना था. इस मूवी में एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) कपिल देव (Kapil Dev) के रोल में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

डेल्टा और ओमिक्रॉन के बाद अब यूरोप और अमेरिका में Delmicron ने मचाई तबाही, एक्सपर्ट ने दी ये जानकारी

दुनिया भर में डेल्टा के बाद अब कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में केंद्र सरकार ने राज्यों को हर स्तर पर सावधानी बरतने का निर्देश दे दिया है. इन बढ़ते हुए केसों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2022 में भी कोरोना महामारी से मुक्ति नहीं मिलने वाली.

सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल संग कंफर्म किया ब्रेकअप, लिखा- दोस्त रहेंगे, प्यार बाकी है

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने उनके ब्रेकअप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने रोहमन शॉल संग ब्रेकअप की खबरों को सही करार देते हुए बताया कि उनका और रोहमन शॉल का रिलेशनशिप काफी समय पहले खत्म हो गया था. लेकिन उनके बीच प्यार आज भी बरकरार है.

Omicron से लड़ने को कितनी तैयार दिल्ली, CM केजरीवाल ने बताईं ये 5 जरूरी बातें

दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए केसों और कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कोरोना के नए वैरिएंट से लड़ने के लिए राजधानी की तैयारियों की जानकारी दी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछली बार जो लहर आई थी उसमें रोजाना 26 से 27 हज़ार मामले देखने को मिले थे. इस बार हमने तैयारी की है कि अगर एक लाख मामले रोजाना भी सामने आए तो उसके हिसाब से हमने तैयारी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement