लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में देशभर की 49 सीटों पर मतदान जारी है. उत्तर प्रदेश के एटा में एक शख्स के 8 बार मतदान करने के दावे के बाद अब संबंधित पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान हो रहा है. इस बीच मतदान करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. देश में मौसम के दो रूप देखने को मिल रहे हैं. कहीं बारिश और तेज हवाओं से हाल-बेहाल है तो कहीं सूरज आग उगल रहा है. उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले बढ़ती गर्मी को कारण स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. यूपी के कानपुर में शॉपिंग से लौट रही महिला को गिराकर रेप करने की कोशिश करने वाले आरोपी को पांच दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर अजरबैजान से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गया था. क्रैश साइट से तस्वीरें सामने आई हैं, उसे देखकर इस हादसे में किसी के बचनी की उम्मीद बहुत कम है. हालांकि, रेड क्रिसेंट ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि राष्ट्रपति रईसी और उनके साथ हेलिकॉप्टर में सवार अन्य लोग जीवित हैं या नहीं. पढ़ें सोमवार सुबह की पांच अहम खबरें...
उत्तर प्रदेश के एटा में एक शख्स के 8 बार मतदान करने के दावे के बाद अब संबंधित पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान होगा. इस बीच मतदान करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. चुनाव आयोग ने इस मतदान केंद्र पर दोबारा वोटिंग की सिफारिश की है. इसके साथ ही पोलिंग पार्टी के सभी सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया है.
देश में मौसम के दो रूप देखने को मिल रहे हैं. कहीं बारिश और तेज हवाओं से हाल-बेहाल है तो कहीं सूरज आग उगल रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 से 23 मई, 2024 भारत के विभिन्न क्षेत्रों में एक सप्ताह अशांत मौसम रहेगा. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का संकेत दिए हैं.
उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले बढ़ती गर्मी को कारण स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. उत्तर प्रदेश में गर्मी और हीटवेव की स्थिति को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने ने शनिवार को आदेश दिया है कि परिषदीय स्कूलों में आज (20 मई) से नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखा जाए. पिछले एक हफ्ते से उत्तर प्रदेश में लू की स्थिति बनी हुई है.
यूपी के कानपुर में शॉपिंग से लौट रही महिला को गिराकर रेप करने की कोशिश करने वाले आरोपी को पांच दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए इलाके में लगे 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जब उसने महिला को गिराया था तो पीड़िता ने आरोपी के हाथ में काट लिया था, इस काटे हुए निशान की मदद से ही पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली.
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर अजरबैजान से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गया था. ईरानी मीडिया ने रेड क्रिसेंट के हवाले से बताया है कि रेस्क्यू टीम को दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर मिल गया है. क्रैश साइट से तस्वीरें सामने आई हैं, उसे देखकर इस हादसे में किसी के बचनी की उम्मीद बहुत कम है. हालांकि, रेड क्रिसेंट ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि राष्ट्रपति रईसी और उनके साथ हेलिकॉप्टर में सवार अन्य लोग जीवित हैं या नहीं.
aajtak.in