Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 20 मई, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 20 मई, 2024 की खबरें और समाचार: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में देशभर की 49 सीटों पर मतदान जारी है. यूपी के एटा में एक शख्स के 8 बार मतदान करने के दावे के बाद अब संबंधित पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान हो रहा है. देश में मौसम के दो रूप देखने को मिल रहे हैं. कहीं बारिश और तेज हवाओं से हाल-बेहाल है तो कहीं सूरज आग उगल रहा है. वहीं, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर अजरबैजान से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गया.

Advertisement
सोशल मीडिया पर लड़के का 8 बार वोट डालने के दावे वाला वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लड़के का 8 बार वोट डालने के दावे वाला वीडियो वायरल हो रहा है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में देशभर की 49 सीटों पर मतदान जारी है. उत्तर प्रदेश के एटा में एक शख्स के 8 बार मतदान करने के दावे के बाद अब संबंधित पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान हो रहा है. इस बीच मतदान करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. देश में मौसम के दो रूप देखने को मिल रहे हैं. कहीं बारिश और तेज हवाओं से हाल-बेहाल है तो कहीं सूरज आग उगल रहा है. उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले बढ़ती गर्मी को कारण स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. यूपी के कानपुर में शॉपिंग से लौट रही महिला को गिराकर रेप करने की कोशिश करने वाले आरोपी को पांच दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर अजरबैजान से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गया था. क्रैश साइट से तस्वीरें सामने आई हैं, उसे देखकर इस हादसे में किसी के बचनी की उम्मीद बहुत कम है. हालांकि, रेड क्रिसेंट ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि राष्ट्रपति रईसी और उनके साथ हेलिकॉप्टर में सवार अन्य लोग जीवित हैं या नहीं. पढ़ें सोमवार सुबह की पांच अहम खबरें... 

Advertisement

1. एटा में 8 बार वोटिंग करने वाला शख्स गिरफ्तार, पोलिंग पार्टी सस्पेंड, बूथ पर दोबारा मतदान के आदेश, लापरवाही पर चुनाव आयोग सख्त

उत्तर प्रदेश के एटा में एक शख्स के 8 बार मतदान करने के दावे के बाद अब संबंधित पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान होगा. इस बीच मतदान करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. चुनाव आयोग ने इस मतदान केंद्र पर दोबारा वोटिंग की सिफारिश की है. इसके साथ ही पोलिंग पार्टी के सभी सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया है.

2. Weather Today: उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी का प्रकोप, केरल-तमिलनाडु समेत इन राज्यों में भारी बारिश, जानें देशभर का मौसम

देश में मौसम के दो रूप देखने को मिल रहे हैं. कहीं बारिश और तेज हवाओं से हाल-बेहाल है तो कहीं सूरज आग उगल रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 से 23 मई, 2024 भारत के विभिन्न क्षेत्रों में एक सप्ताह अशांत मौसम रहेगा. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का संकेत दिए हैं.

Advertisement

3. School Closed: नोएडा के स्कूलों पर लगे ताले, 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा, शिक्षा विभाग ने दिया छुट्टियों का आदेश

उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले बढ़ती गर्मी को कारण स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. उत्तर प्रदेश में गर्मी और हीटवेव की स्थिति को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने ने शनिवार को आदेश दिया है कि परिषदीय स्कूलों में आज (20 मई) से नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखा जाए. पिछले एक हफ्ते से उत्तर प्रदेश में लू की स्थिति बनी हुई है. 

4. कानपुर में 200 CCTV खंगालकर रेप की कोशिश करने वाला गिरफ्तार, हाथ में दांत से काटे गए निशान से हुई पहचान

यूपी के कानपुर में शॉपिंग से लौट रही महिला को गिराकर रेप करने की कोशिश करने वाले आरोपी को पांच दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए इलाके में लगे 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जब उसने महिला को गिराया था तो पीड़िता ने आरोपी के हाथ में काट लिया था, इस काटे हुए निशान की मदद से ही पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली.

5. क्रैश में ईरानी राष्ट्रपति के बचने की उम्मीद नहीं, हादसे में जल गया हेलिकॉप्टर, 17 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंच पाई रेस्क्यू टीम

Advertisement

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर अजरबैजान से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गया था. ईरानी मीडिया ने रेड क्रिसेंट के हवाले से बताया है कि रेस्क्यू टीम को दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर मिल गया है. क्रैश साइट से तस्वीरें सामने आई हैं, उसे देखकर इस हादसे में किसी के बचनी की उम्मीद बहुत कम है. हालांकि, रेड क्रिसेंट ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि राष्ट्रपति रईसी और उनके साथ हेलिकॉप्टर में सवार अन्य लोग जीवित हैं या नहीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement