School Closed: नोएडा के स्कूलों पर लगे ताले, 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा, शिक्षा विभाग ने दिया छुट्टियों का आदेश

उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में लू और बढ़ते तापमान को देखते हुए शिक्षा विभाग ने कक्षा 8वीं के छात्र-छात्राओं की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. प्रशासन से आदेश दिया है कि अत्यधिक लू और गर्मी के कारण जनपद के कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 20 मई 2024 से अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे.

Advertisement
School closed in Noida due to heatwave School closed in Noida due to heatwave

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

Noida School Closed: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले बढ़ती गर्मी को कारण स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. उत्तर प्रदेश में गर्मी और हीटवेव की स्थिति को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने शनिवार को आदेश दिया है कि परिषदीय स्कूलों में आज (20 मई) से नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखा जाए. पिछले एक हफ्ते से उत्तर प्रदेश में लू की स्थिति बनी हुई है.

Advertisement

नोएडा में 45 डिग्री के पार पहुंचेगा पारा

मौसम विभाग के अनुसार, नोएडा में आज (20 मई) को तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहेगा. अनुमान है कि अगले एक हफ्ते तक जिले में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी और आधिकतम तापमान 45 डिग्री तक जाएगा.

देश के अन्य राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में गर्मी की लहर जारी है. मध्य भारत और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है. उत्तर पश्चिम भारत में दो दिनों के बाद धीरे-धीरे तापमान बढ़ने का अनुमान है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों के साथ-साथ उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हीट वेव से लेकर गंभीर हीट वेव की स्थिति प्रभावित होने की आशंका है.

Advertisement

राजधानी दिल्ली में एक जून को खुलेंगे स्कूल

दिल्ली के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में समर वेकेशन डेट घोषित की जा चुकी है. दिल्ली के ज्यादातर प्राइवेट स्कूल भी समर वेकेशन शेड्यूल जारी कर चुके हैं. आपको बता दें कि दिल्ली के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 11 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई थीं. इन स्कूलों को 30 जून तक बंद रखा जाएगा. हालांकि, शिक्षकों को 28 और 29 जून को स्कूल आना होगा.

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement