आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 20 जून, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. बिहार के सीवान में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वहीं, इजरायल से जंग के बीच ईरान अपने ही विमानों से 1000 भारतीयों को दिल्ली भेजेगा. इनके अलावा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने जन्मदिन के मौके पर भावुक हो गईं. पढ़ें शुक्रवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.
चुनावी साल में पीएम मोदी एक बार फिर बिहार के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने राज्य को 10 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. सीवान में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
इजरायल से जंग के बीच ईरान ने फिर खोला एयरस्पेस, अपने ही विमानों से आज 1000 भारतीयों को भेजेगा दिल्ली
ईरान और इजरायल के बीच युद्ध भयावह मोड़ पर पहुंच चुका है. इस बीच, ईरान ने भारतीय नागरिकों की निकासी के लिए अपना एयरस्पेस खोल दिया है. आज (शुक्रवार) की रात को ईरान से नई दिल्ली 1,000 भारतीय नागरिक पहुंचेंगे.
बर्थडे पर भावुक हुईं राष्ट्रपति मुर्मू, दिव्यांग बच्चों का गाना सुनकर बोलीं- इन्होंने दिल से गाया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. शुक्रवार को जब उन्होंने देहरादून स्थित राष्ट्रीय दृष्टिबाधित सशक्तिकरण संस्थान (NIEPVD) का दौरा किया, तो वहां नेत्रहीन बच्चों ने उनके 67वें जन्मदिन पर एक गीत गाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं. बच्चों का भावपूर्ण गायन सुनकर राष्ट्रपति भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू निकल आए.
उत्तराखंड के कोटद्वार में बीते 5 जून को दुगड्डा मार्ग पर सड़क किनारे एक अज्ञात शव मिला था, जिसकी पहचान दिल्ली के वसंत कुंज निवासी रविंद्र कुमार के रूप में हुई. इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड मृतक रविंद्र की पत्नी और उसका प्रेमी है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत आज 98503 रुपये है, जो कल 98768 रुपये थी. वहीं चांदी की कीमत आज 105592 रुपये किलो है, जो कल 107343 रुपये थी. चांदी के भाव में ₹1751 की गिरावट आई है.
Monsoon Update: अब होगी झमाझम बारिश! उत्तराखंड, बिहार और UP के इन इलाकों में भी पहुंचा मॉनसून, जानें दिल्ली पर क्या है अपडेट
उत्तराखंड और बिहार को पूरी तरह से कवर करने के बाद मानसून अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग के ताज़ा अपडेट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी मानसून की एंट्री हो चुकी है. इस साल मॉनसून समय से आगे चल रहा है और तेज़ रफ्तार से आगे बढ़ रहा है.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला आज से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हो चुका है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है. इस मुकाबले में साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिला है. भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में करुण नायर और शार्दुल ठाकुर की एंट्री हुई है.
शुक्रवार को सेंसेक्स 1046 अंक चढ़कर 82408 लेवल पर क्लोज़ हुआ, जबकि निफ्टी 319 अंक उछलकर 25112 पर बंद हुआ. इस दौरान BSE मिडकैप में 539 अंक और स्मॉलकैप में 287 अंक की तेज़ी आई है. इस बीच, बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण करीब 5 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 447.81 लाख करोड़ रुपये हो गया.
नकली करेंसी केस में CBI को बड़ी सफलता, UAE से भारत लाया गया तस्कर मोइदीनबाबा उमर बेरी
नकली करेंसी केस के वांटेड आरोपी मोइदीनबाबा उमर बेरी को संयुक्त अरब अमीरात से भारत लाया गया है. ये कार्रवाई इंटरपोल और अबू धाबी पुलिस के सहयोग से 20 जून 2025 को अंजाम दी गई. मोइदीनबाबा पर आरोप है कि उसने दुबई से उच्च गुणवत्ता वाले नकली भारतीय नोट हासिल किए और उन्हें शारजाह के रास्ते बेंगलुरु में सप्लाई किया.
US Student Visa: अमेरिका ने विदेशी स्टूडेंट के लिए बहाल की वीजा प्रक्रिया, मगर रखी है ये शर्त
अमेरिकी विदेश विभाग ने स्टूडेंट वीज़ा के लिए आवेदन करने वाले विदेशियों के लिए निलंबित की गई प्रक्रिया को फिर से बहाल कर दिया है. विभाग की ओर से कहा गया है कि सभी वीज़ा आवेदकों को अब सरकारी समीक्षा के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को अनलॉक करना होगा. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि जो आवेदक ऐसा नहीं करते हैं, उनके आवेदन अस्वीकार किए जा सकते हैं.
aajtak.in