Gold Price Today: हफ्ते के आखिरी दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी में 1700 रु से ज्यादा की गिरावट, जानें आज का रेट

Gold Rate Today: राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत आज 98503 रुपये है, जो कल 98768 रुपये था. वहीं 995 शुद्धता वाला सोना 98109 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो कल 98373 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

Advertisement
Gold Rate Gold Rate

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज, 20 जून, 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत घटकर 98503 रुपये है. वहीं, चांदी की कीमत में भी कमी देखने को मिली है यानी भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी दोनों की कीमत में ही कमी देखने को मिली है.

राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत आज 98503 रुपये है, जो कल 98768 रुपये था. वहीं 995 शुद्धता वाला सोना 98109 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो कल 98373 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

Advertisement

22 कैरेट गोल्ड का रेट

916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 90229 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो कल 90471 रुपये का था. 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 73878 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 57624 रुपये है.

चांदी का आज का रेट

वहीं चांदी का भाव आज 105592 रुपये किलो है, जो कल 107343 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता  गुरुवार शाम के रेट शुक्रवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     98768 98503 265 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      98373 98109 264 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      90471 90229 242 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      74076 73878 198 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      57779 57624 155 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      107343 105592  1751
 रुपये सस्ती

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement