मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक मॉनसून ने उत्तराखंड और बिहार को पूरी तरह से कवर कर लिया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों तक भी अब मॉनसून पहुंच चुका है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी मॉनसून जा पहुंचा है.
दिल्ली की बात की जाए तो यहां पर भी मॉनसून जल्द ही दस्तक देने वाला है. मौसम विभाग ने 20 जून से 25 जून के बीच हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख सहित उत्तर-पश्चिम भारत के बड़े हिस्सों में बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी का कहना है कि इस बार मॉनसून सामान्य तिथि 30 जून से पहले 22 जून तक दिल्ली पहुंच सकता है.
बता दें कि इस साल मॉनसून समय से आगे चल रहा है और तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. आमतौर पर मॉनसून 1 जून तक केरल में प्रवेश करता है, 11 जून तक मुंबई पहुंचता है और 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर करता है. लेकिन इस बार मॉनसून 29 मई तक मुंबई सहित मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और पूरे पूर्वोत्तर तक पहुंच गया था.
वहीं मॉनसून की विदाई 17 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से शुरू होती है और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से चला जाता है. अब ये देखना होगा कि इस बार मॉनसून कब विदा लेगा.
2009 के बाद इस साल समय से पहले मॉनसून ने दी दस्तक
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्राथमिक वर्षा प्रणाली अगले सप्ताह में देश के शेष भागों को कवर कर लेगी, जो सामान्य तिथियों से काफी पहले होगी. बता दें कि इस साल प्राथमिक वर्षा लाने वाली प्रणाली 24 मई को केरल पहुंची, जो 2009 के बाद इसका समय से पहले आगमन था. 2009 में ये 23 मई को पहुंची थी.
aajtak.in