Stock Market Rally: ये 4 कारण... अचानक शेयर बाजार बमबम, सेंसेक्‍स 1000 अंक उछला, इन शेयरों में 10% की उछाल

आज सेंसेक्‍स 1046 अंक चढ़कर 82408 लेवल पर क्‍लोज हुआ, जबकि निफ्टी 319 अंक उछलकर 25112 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 675 अंकों की उछाल आई थी. BSE मिडकैप 539 अंक और स्‍मॉलकैप में 287 अंकों की तेजी आई है.

Advertisement
शेयर बाजार में शानदार तेजी शेयर बाजार में शानदार तेजी

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

अचानक शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखी जा रही है. Nifty50 ने 319 अंक से ज्‍यादा चढ़कर 25000 का लेवल फिर से क्रॉस किया है, वहीं सेंसेक्‍स में 1046 अंकों की उछाल आई है. जबकि सुबह शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत हुई थी. वहीं एक दिन पहले गुरुवार को शेयर बाजार तेज गिरावट पर बंद हुआ था. 

शेयर बाजार में इस तेजी के कई कारण सामने आए हैं, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा प्रोजेक्‍ट्स फंडिंग के लिए प्रावधान मानदंडों में ढील दिए जाने के बाद फाइनेंस सेक्‍टर्स में तेजी एक बड़ा कारण माना जा रहा है. हालांकि, ये कहना मुश्किल है कि मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के कारण आगे की तेजी जारी रहेगी. 

Advertisement

आज सेंसेक्‍स 1046 अंक चढ़कर 82408 लेवल पर क्‍लोज हुआ, जबकि निफ्टी 319 अंक उछलकर 25112 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 675 अंकों की उछाल आई थी. BSE मिडकैप 539 अंक और स्‍मॉलकैप में 287 अंकों की तेजी आई है.

निवेशकों की शानदार कमाई
निफ्टी बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो और मेटल सबसे ज्‍यादा प्रदर्शन करने वाले सेक्टरों में से थे, जो रैली का नेतृत्व कर रहे थे. व्यापक बाजार में, निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्‍स भी गुरुवार की तेज गिरावट के बाद लगभग 1.21% चढ़े. इस बीच, बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण करीब 5 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 447.81 लाख करोड़ रुपये हो गया. 

अचानक क्‍यों आई इतनी बड़ी तेजी? 

  1. RBI ने प्रोजेक्‍ट फंडिंग के लिए मानदंड आसान किए. केंद्रीय बैंक ने अपने गाइडलाइन में बैंकों, NBFC और सहकारी बैंकों में मानदंडों को आसान किया है. एक्‍सपर्ट का कहना है कि इससे REC और PFC सहित परियोजना वित्तपोषकों को बड़ी राहत मिलेगी. 
  2. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों 2025 में दो कटौती का संकेत दिया है. जबकि मुद्रास्फीति की उम्मीदें बढ़ी हैं. 
  3. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 0.34% की गिरावट को बढ़ाते हुए 98.57 पर आ गया. कमजोर डॉलर आम तौर पर विदेशी पूंजी को आकर्षित करके और रुपये का समर्थन करके भारत जैसे उभरते बाजार इक्विटी को बढ़ावा देता है.
  4. विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पिछले दो सत्रों में 1,824 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदकर शुद्ध खरीदार बन गए हैं. इस बीच, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने लगातार 12वें दिन भी मजबूत खरीदारी जारी रखी और 2,566 करोड़ रुपये का निवेश किया है. 

इन शेयरों में आई तेजी
BEML कंपनी के शेयर में आज करीब 10 फीसदी की तेजी आई है और यह 4600 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है. Kfin tech के शेयर में 5% की उछाल देखी जा रही है और यह 1260 रुपये पर है. आईएफसीआई के शेयर में भी 4.28 फीसदी की तेजी है. मैक्‍स हेल्‍थकेयरके शेयर में 3.28 फीसदी की उछाल है. Ireda के शेयर में 4% की उछाल है. प्रीमियर एनर्जीज के शेयर 6 प्रतिशत और वॉरी एनर्जी के शेयर में 8 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी है. पॉवर फाइनेंस कॉर्प 5 फीसदी, हुंडई मोटर्स 3.42 फीसदी और सीजी पावर 3.34% चढ़ा है. 

Advertisement

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement