US Student Visa: अमेरिका ने विदेशी स्टूडेंट के लिए बहाल की वीजा प्रक्रिया, मगर रखी है ये शर्त

अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार को जारी एक नोटिस में कहा कि छात्र वीजा आवेदक जो अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सार्वजनिक करने से इनकार करते हैं, उन्हें अब अस्वीकृति का सामना करना पड़ सकता है. विभाग ने यह भी घोषणा की कि उन्होंने मई में लगाए गए छात्र वीजा प्रसंस्करण पर निलंबन को हटा दिया है.

Advertisement
US Resumes Foreign Students Visa On One Condition (Credit: AI) US Resumes Foreign Students Visa On One Condition (Credit: AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

US Student Visa: अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि वह स्टूडेंट वीजा के लिए आवेदन करने वाले विदेशियों के लिए निलंबित की गई प्रक्रिया को फिर से बहाल कर रहे हैं. लेकिन सभी आवेदकों को अब सरकारी समीक्षा के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को अनलॉक करना होगा.

विभाग ने कहा कि वाणिज्य दूतावास अधिकारी उन पोस्टों और संदेशों पर नजर रखेंगे जो संयुक्त राज्य अमेरिका, उसकी सरकार, संस्कृति, संस्थाओं या संस्थापक सिद्धांतों के प्रति शत्रुतापूर्ण माने जा सकते हैं.बुधवार को सार्वजनिक किए गए नोटिस में विभाग ने कहा कि उसने मई में छात्र वीजा प्रक्रिया पर लगाए गए अपने निलंबन को वापस ले लिया है. 

Advertisement

इसके साथ ही कहा गया है कि नए आवेदक जो अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सार्वजनिक करने से इनकार करते हैं और उन्हें समीक्षा के लिए नहीं भेजते हैं, उनके आवेदन अस्वीकार किय जा सकता है. इसने कहा कि ऐसा करने से इनकार करना इस बात का संकेत हो सकता है कि वे आवश्यकता से बचने या अपनी ऑनलाइन गतिविधि को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.

विभाग ने यह भी घोषणा की कि उन्होंने मई में लगाए गए छात्र वीजा प्रसंस्करण पर निलंबन को हटा दिया है. अधिकारियों ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए नए वीज़ा साक्षात्कार नियुक्तियों को अस्थायी रूप से रोक दिया था क्योंकि वह सोशल मीडिया स्क्रीनिंग को सख्त करने की तैयारी कर रहा था. शैक्षणिक वर्ष शुरू होने से पहले यात्रा और आवास की व्यवस्था करने के लिए सीमित समय के साथ, दुनिया भर के छात्र अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों द्वारा शेड्यूलिंग फिर से शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement