Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 20 जुलाई 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 20 जुलाई 2025 की खबरें और समाचार: राष्ट्रीय लोक मार्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बेटे निशांत को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने और जेडीयू का नेतृत्व उन्हें सौंपने का आग्रह किया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दच्छन इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है.

Advertisement
 आरएलएम नेता उपेंद्र कुशवाह ने नीतीश कुमार से जदयू का नेतृत्व निशांत को सौंपने का आग्रह किया. (Photo:PTI) आरएलएम नेता उपेंद्र कुशवाह ने नीतीश कुमार से जदयू का नेतृत्व निशांत को सौंपने का आग्रह किया. (Photo:PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 20 जुलाई 2025 की खबरें और समाचार: राष्ट्रीय लोक मार्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बेटे निशांत को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने और जेडीयू का नेतृत्व उन्हें सौंपने का आग्रह किया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दच्छन इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

'आप सरकार चलाएं, निशांत को सौंपें जेडीयू की कमान', उपेंद्र कुशवाहा की नीतीश कुमार को सलाह

राष्ट्रीय लोक मार्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बेटे निशांत को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने और जेडीयू का नेतृत्व उन्हें सौंपने का आग्रह किया है. उन्होंने निशांत को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए नीतीश कुमार से कहा कि पार्टी की जवाबदेही के हस्तांतरण के विषय पर उन्हें समय रहते ठोस फैसला लेना चाहिए.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी छिपे होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दच्छन इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों के एक समूह के इलाके में छिपे होने की आशंका है. सुरक्षाबलों ने सूचना के आधार पर इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि कुछ आतंकी छिपे हुए हैं और सुरक्षा बलों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया है.

Advertisement

'मराठी बोलो या बाहर निकलो...', मुंबई की लोकल ट्रेन में सीट को लेकर विवाद बढ़ने पर बोली महिला

मुंबई की लोकल ट्रेन में एक बार फिर भाषा विवाद ने तूल पकड़ लिया है. सेंट्रल लाइन की एक लोकल ट्रेन के लेडीज़ डिब्बे में सीट को लेकर शुरू हुई बहस मराठी बनाम हिंदी विवाद में बदल गई. इस दौरान एक महिला ने अन्य महिलाओं से कहा कि अगर मुंबई में रहना है तो मराठी बोलो, नहीं तो बाहर निकलो.

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा को तैयार सरकार, डेढ़ घंटे चली ऑल पार्टी मीटिंग में विपक्ष के साथ इन मुद्दों पर भी चर्चा

संसद के मॉनसून सत्र से पहले करीब डेढ़ घंटे चली सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मीडिया से बात की और बताया कि बैठक में किन मुद्दों पर बात हुई. उन्होंने बताया कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन यह चर्चा संसद के नियमों के तहत ही होगी. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी बहस से पीछे नहीं हटेगी. संसद का मॉनसून सत्र सोमवार, 21 जुलाई से शुरू हो रहा है.

तीन घंटे, तीन नेता और तीन मुलाकातें... CM योगी के दिल्ली दौरे को लेकर क्या है चर्चा?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अचानक दिल्ली पहुंचे और वहां पहुंचते ही बैक टू बैक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फिर तुरंत बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से एक के बाद एक मुलाकत की. ये तीनों मुलाकातें करीब तीन घंटे की रहीं. इन तीन मुलाकातों में सबसे लंबी बातचीत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई, जो करीब एक घंटे तक चली.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement