Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 20 जुलाई 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 20 जुलाई 2023 की खबरें और समाचार: संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. यह 11 अगस्त तक चलेगा. संसद का यह सत्र भी हंगामेदार होने के आसार हैं. इस सत्र में मणिपुर हिंसा और दिल्ली अध्यादेश का मुद्दा छाया रह सकता है. महाराष्ट्र के रायगढ़ में पूरा गांव ही लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया है.

Advertisement
संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू (फाइल फोटो) संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 20 जुलाई 2023 की खबरें और समाचार: संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. यह 11 अगस्त तक चलेगा. संसद का यह सत्र भी हंगामेदार होने के आसार हैं. इस सत्र में मणिपुर हिंसा और दिल्ली अध्यादेश का मुद्दा छाया रह सकता है. महाराष्ट्र के रायगढ़ में पूरा गांव ही लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया है. भूस्खलन की इस घटना में 50 लोगों के दबे होने की आशंका है. बीजेपी नेतृत्व वाले NDA गठबंधन को टक्कर देने के लिए 26 विपक्षी पार्टियों ने  I.N.D.I.A. बनाया है, इसके नाम पर मुहर कैसे लगी, इसकी इनसाइड स्टोरी पढ़िए. मणिपुर में हालात एक बार फिर से बेकाबू होने लगे हैं. यहां एक समुदाय की महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाने का वीडियो सामने आया है. अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर भयंकर सड़क हादसा हुआ है. यहां एक  जगुआर कार ने भीड़ को रौंद दिया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement

1- संसद का मॉनसून सत्र आज से, सरकार लाएगी 31 बिल, मणिपुर हिंसा-दिल्ली अध्यादेश पर घेरने को तैयार 'INDIA' 

संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. यह 11 अगस्त तक चलेगा. संसद का यह सत्र भी हंगामेदार होने के आसार हैं. इस सत्र में मणिपुर हिंसा और दिल्ली अध्यादेश का मुद्दा छाया रह सकता है. सरकार को घेरने के लिए विपक्ष इन मुद्दों को उठाने की तैयारी में है. यह सत्र 26 विपक्षी दलों के गठबंधन (I.N.D.I.A) की भी पहली परीक्षा माना जा रहा है. देखना होगा कि कैसे विपक्षी दल एकजुट होकर सरकार को घेरते हैं. विपक्ष ने आज मॉनसून सत्र से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के चेंबर में बैठक बुलाई है. इस बैठक में विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर रणनीति बनेगी. 

Advertisement

2- Raigarh Landslide: महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन की चपेट में पूरा गांव, 50 लोगों के दबने की आशंका, 4 शव निकाले, रेस्क्यू जारी 

 

महाराष्ट्र के रायगढ़ में पूरा गांव ही लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया है. भूस्खलन की इस घटना में 50 लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर एनडीआरएफ की 4 टीमें राहत बचाव में जुटी हैं. मलबे से 4 शव निकाले गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

3- भारत समेत 10 नामों पर चर्चा, उद्धव-नीतीश की अलग राय... विपक्षी गठबंधन को ऐसे मिला 'INDIA' का नाम 

बीजेपी नेतृत्व वाले NDA गठबंधन को टक्कर देने के लिए 26 विपक्षी पार्टियों का प्लान तैयार है. I.N.D.I.A. नाम का गठबंधन बन गया है. बेंगलुरु की मीटिंग में इस नए गठबंधन पर मुहर लगी. लेकिन सब कुछ इतना आसान नहीं था. गठबंधन का नाम क्या हो, इसके लिए लगभग 10 और नाम सामने थे. बाद में I.N.D.I.A. को लेकर भी संशय था. ये डर भी था कि कहीं लड़ाई इंडिया बनाम भारत ना हो जाए.

4- मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर दौड़ाया, वीडियो वायरल होने के बाद बवाल 

मणिपुर में हालात एक बार फिर से बेकाबू होने लगे हैं. यहां एक समुदाय की महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाने का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो 4 मई का है. वहीं, कुकी समुदाय गुरुवार को चुरचांदपुर में प्रस्तावित विरोध मार्च में इस मुद्दे को भी उठाने की योजना बना रहा है.

Advertisement

5- सड़क हादसा देखने जुटे लोगों को जगुआर ने रौंदा, 9 की मौत, अहमदाबाद में बड़ा एक्सीडेंट 

अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर भयंकर सड़क हादसा हुआ है. यहां पहले एक थार और डम्पर के बीच एक्सीडेंट हुआ, उसे देखने के लिए लोग जुटे हुए थे. उसी वक्त तेज रफ्तार से आ रही जगुआर कार ने वहां खड़े लोगों को कुचल दिया. हादसे में दो पुलिस कांस्टेबल समेत 9 की मौत हो गई है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement