Raigarh Landslide: महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन की चपेट में पूरा गांव, 16 लोगों की मौत, 75 को बचाया गया, रेस्क्यू जारी

महाराष्ट्र के रायगढ़ में पूरा गांव ही लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया है. इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. एनडीआरएफ की 4 टीमें मौके पर राहत बचाव में जुटी हैं. 75 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचाया गया है. मौके पर अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Advertisement
Landslide in Raigarh Landslide in Raigarh

सौरभ वक्तानिया / दीपेश त्रिपाठी

  • रायगढ़,
  • 20 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

महाराष्ट्र के रायगढ़ में पूरा गांव ही लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया है. इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. घटनास्थल पर NDRF की 4 टीमें  स्थानीय प्रशासन के साथ बचाव कार्यों में जुटी हैं. 75 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. भूस्खलन की इस घटना में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है.

Advertisement

आजतक की टीम उस पहाड़ पर पहुंची जहां लैंडस्लाइड की घटना हुई थी. यहां पर सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं, पहाड़ पर जाने का रास्ता बहुत कठिन है इसलिए घटना में जान गंवाने वाले लोगों के शव को पहाड़ी से नीचे नहीं लाया जाएगा. शवों का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार पहाड़ी पर ही किया जाएगा. 

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मुताबिक, 75 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है. बता दें कि रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में देर रात भारी भूस्खलन हुआ है. पहाड़ की मिट्टी भर-भराकर गांव में आ गिरी. लैंडस्लाइड की मिट्टी में 17 घरों के दबने की आशंका है. यह आदिवासियों का गांव है.

गृहमंत्री अमित शाह ने आधी रात को हुए इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन पर बात करके स्थिति की जानकारी ली है. NDRF की 4 टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ बचाव कार्यों में जुटी हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को वहां से निकालना व घायलों को तुरंत उपचार देना प्राथमिकता है. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौजूद है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री घटनास्थल के लिए निकल चुके हैं. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गांव में करीब 200 से ढाई सौ लोग थे. पहाड़ की मिट्टी खिसकने से पूरा गांव लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया. कुछ लोग खुद ही बाहर आ गए थे. इसलिए यह कहना मुश्किल है कि घटना के वक्त वहां कितने लोग मौजूद थे.

घटना पर क्या बोले आदित्य ठाकरे
इस पूरी घटना पर बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि घटनास्थल की स्थिति दिल दहलाने वाली है. उन्होंने कहा कि गांववालों से बात करने की कोशिश की गई है. उन्होंने आगे बताया कि घटनास्थल पर पहुंचना मुश्किल है. साथ ही, इस बारे में बात करते हुए वो बोले कि मैं इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहता हूं. इस बारे में हम बाद में सवाल उठाएंगे. उन्होंने कहा कि अभी रेस्क्यू ऑपरेशन पर ध्यान देना जरूरी है क्योंकि लोगों की जान बचाना जरूरी है. 
 

बता दें कि रायगढ़ समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से जलभराव और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है. मौसम विभाग (IMD) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज राज्य में भारी बारिश की आशंका है.

रायगढ़, पालघर, पुणे और सतारा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. कोंकण समेत मध्य महाराष्ट्र में भी भारी बारिश का अनुमान है. मुंबई के साथ ठाणे में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. रत्नागिरी, कोल्हापुर, ठाणे, नासिक, यवतमाल, चंद्रपुर और गढ़चिरौली जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement