Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 20 फरवरी 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 20 फरवरी 2024 की खबरें और समाचार: किसान और सरकारों के बीच चल रही बात फिलहाल अटक गई है. अब किसानों का कहना है कि वे 21 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे. इस बीच अजमेर जेल के अंदर सिपाही पर ब्लेड-सरिए से ताबड़तोड़ वार करने का मामला सामने आया है.

Advertisement
farmer farmer

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

किसान और सरकारों के बीच चल रही बात फिलहाल अटक गई है. अब किसानों का कहना है कि वे 21 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे. इस बीच अजमेर जेल के अंदर सिपाही पर ब्लेड-सरिए से ताबड़तोड़ वार करने का मामला सामने आया है. पढ़ें, मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. सरकार से नहीं बनी बात, अब 21 फरवरी को दिल्ली कूच... किसानों ने बताया प्लान

Advertisement

पंजाब और हरियाणा के किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. इस बीच सोमवार को शंभू बॉर्डर पर किसान नेताओं की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. किसानों ने 21 फरवरी को दिल्ली कूच करने की तैयारी की है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि सरकार की नीयत में खोट है. सरकार हमारी मांगों पर गंभीर नहीं है. हम चाहते हैं कि सरकार 23 फसलों पर MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य का फॉर्मूला तय करे. सरकार के प्रस्ताव से किसानों को कोई लाभ नहीं होने वाला है.

2. अजमेर: जेल के अंदर सिपाही पर ब्लेड-सरिए से ताबड़तोड़ वार, लहूलुहान हालत में पहुंचा अस्पताल

राजस्थान की अजमेर जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो कैदियों ने एक हेड कॉन्स्टेबल पर हमला कर दिया. कैदियों ने लोहे की रॉड और ब्लेड से कॉन्स्टेबल पर कई वार किए. इस हमले में कॉन्स्टेबल बुरी तरह घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के करीब 3 घंटे बाद एक हमलावर एक कैदी को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. झड़प में वो भी घायल हुआ था.

Advertisement

3. जब तूफानी हवाओं के बीच डगमगाई इंडिगो फ्लाइट, यूं अटकीं यात्रियों की सांसें

कश्मीर में तूफानी हवाओं और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. वहीं दिल्ली में भी कल तेज हवाएं चलीं. ऐसे में हवाई यात्रा में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कल (19 फरवरी) नई दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट खराब मौसम के चलते डगमगाने लगी. जिससे लोगों की सासें अटक गईं.

4. मुंबई: सेठ के खाने में नौकरों ने मिलाई नशीली दवा, 2.50 करोड़ का हीरा चुराकर भागे बिहार

मुंबई में अपने सेठ (मालिक) के घर से करीब ढाई करोड़ रुपये के जेवर लेकर फरार होने वाले दो नौकरों को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है. इन दोनों ने मालिक और उनके परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. करीब हफ्ते भर बाद अब पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया है. आधार कार्ड के जरिए नौकरों की पहचान करने में मुंबई और बिहार पुलिस को मदद मिली.

5. 'बाप-दादाओं की जमीन बेचकर लड़ेंगे चुनाव', बोले मुख्तार अंसारी के भाई

आगामी लोकसभा चुनाव में सपा से टिकट मिलने के बाद अफजाल अंसारी का बयान आया है. अफजाल ने सीधे तौर पर बीजेपी पर हमला बोला और अपनी जीत का दावा किया है. अफजाल का कहना है कि इस बार भी हम जीतेंगे और इतिहास रचेंगे. अफजाल के भाई और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी इस जेल में बंद है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement