केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को एक ऐसा राजनीतिज्ञ करार दिया जो पीछे से किसी की ओर से तरफ से वार कर रहे हैं. दिल्ली के बाद अब छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में ठन गई है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने केजरीवाल को दिल्ली पर बात करने की चुनौती दी है. लद्दाख में बाइक राइडिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पीएम मोदी के नेतृत्व में हिमालय क्षेत्र में बनाई गई शानदार सड़कों को बढ़ावा देने के लिए उनकी सराहना की. सिंधिया के करीबी रहे समंदर पटेल 800 गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल पहुंचकर कांग्रेस में शामिल हो गए.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को एक ऐसा राजनीतिज्ञ करार दिया जो पीछे से किसी की ओर से तरफ से वार कर रहे हैं. वैष्णव की यह टिप्पणी रघुराम राजन के उस कथित बयान को लेकर आई जिसमें पूर्व आरबीआई गर्वनर ने कहा था कि भारत प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना के तहत मोबाइल फोन का निर्माण नहीं कर रहा है, बल्कि केवल उन्हें असेंबल कर रहा है.
2- दिल्ली के बाद अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस Vs AAP... केजरीवाल के बयान पर भड़के पवन खेड़ा
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले दिल्ली में अलका लांबा के बयान ने दोनों दलों के राजनीतिक जंग छेड़ दी थी तो वहीं अब छत्तीसगढ़ में अरविंद केजरीवाल के बयान ने सरगर्मी बढ़ा दी है.
3- लद्दाख में बाइक राइडिंग कर रहे राहुल गांधी को मोदी सरकार के मंत्रियों ने क्यों कहा थैंक्स?
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A हटने के बाद राहुल गांधी पहली बार लद्दाख दौरे पर पहुंचे. जैसे ही राहुल ने शनिवार को बाइक यात्रा की तस्वीरें शेयर कीं, उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पीएम मोदी के नेतृत्व में हिमालय क्षेत्र में बनाई गई शानदार सड़कों को बढ़ावा देने के लिए उनकी सराहना की.
भारतीय जनता पार्टी के नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार समंदर पटेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख कमल नाथ की उपस्थिति में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. समंदर पटेल प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित पीसीसी कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. बताया गया कि इस दौरान वह 800 से अधिक वाहनों के काफिल के साथ नीमच के जावद क्षेत्र से भोपाल के पीसीसी दफ्तर पहुंचे थे.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने अपने 'हिंदू धर्म से धर्मांतरित मुसलमान' वाले बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मैंने जो कहा था, उसका पूरा वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया गया, जिसकी वजह से जनता में भ्रम हो गया. उनका कहना है कि वह हिंदू-मुसलमान के इतिहास के बारे में बोल रहे थे.
aajtak.in