Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें, 20 अप्रैल 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. हनुमान जयंती पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद जहांगीरपुरी में अवैध कब्जों पर एमसीडी के चल रहे बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक तो लगा दी है. इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है. बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें जानिए-

Advertisement
जहांगीरपुरी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अवैध निर्माण पर चलाए बुलडोजर जहांगीरपुरी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अवैध निर्माण पर चलाए बुलडोजर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. हनुमान जयंती पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद जहांगीरपुरी में अवैध कब्जों पर एमसीडी के चल रहे बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक तो लगा दी है. जहांगीरपुरी में हुई इस कार्रवाई के बाद राजनीति तेज हो गई है. राहुल गांधी ने जहां बीजेपी पर निशाना साधा वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस से लेकर आप को कटघरे में खड़ा कर दिया. बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें जानिए-

Advertisement

Jahangirpuri violence: सुप्रीम कोर्ट के आदेश की तामील की क्या है प्रक्रिया, जहांगीरपुरी में सवा घंटे तक क्यों नहीं हुआ पालन?

दिल्ली के जिस इलाके में शनिवार को दो समुदायों के बीच हिंसा भड़की थी, बुधवार को वहां बुलडोजर चला. सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति का आदेश दिया. हालांकि कुछ देर तक कार्रवाई जारी रही. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एमसीडी की यह कार्रवाई क्यों जारी रही इस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. 

Delhi Capitals IPL 2022: बुरी फंसी दिल्ली कैपिटल्स, फूटा कोरोना बम-खिलाड़ी अनफिट, कैसे होगा मैच?

आईपीएल 2022 पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. आज शाम साढ़े सात बजे से दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स मैच होना है. मुकाबले से ठीक पहले दिल्ली का एक और खिलाड़ी कोरोना संक्रमित मिला है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स से खेलने वाले न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बैटर टिम साइफर्ट कोरोना पॉजिटिव आए हैं.

Advertisement

Jahangirpuri: बीजेपी सांसद नरसिम्हा राव ने JCB को बताया 'जिहाद कंट्रोल बोर्ड', फिर डिलीट किया ट्वीट


दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद बुधवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा बुलडोजरों से अवैध निर्माण को हटाने का काम शुरू किया गया. हालांकि, इस सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है लेकिन इस मसले पर सियासी बयानबाजी भी हो रही है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने ट्वीट करते हुए जेसीबी को 'जिहाद कंट्रोल बोर्ड' करार दिया है.

UP: कानपुर में वरुण धवन ने चलाई बुलेट तो कटा चालान, किरकिरी होने पर पुलिस ने मानी गलती
 

फिल्म एक्टर वरुण धवन का चालान आखिरकार कानपुर पुलिस ने निरस्त कर दिया है. दरअसल, कानपुर में शूटिंग करने पहुंचे वरुण धवन का बुलेट चलाते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे. कानपुर पुलिस ने वीडियो के आधार पर चालान काट दिया था, जिसको लेकर वह काफी ट्रोल हो रही थी.

आजम की गिरफ्तारी पर अखिलेश की 'चुप्पी' को लेकर उठाए सवाल, सिकंदर अली ने सपा से दिया इस्तीफा
 
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सहारनपुर से नेता सिकंदर अली ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. सिकंदर अली ने समाजवादी पार्टी के मुखिया पर मुसलमानों की अनदेखी का आरोप लगाया है. सिकंदर अली ने आजम खान की गिरफ्तारी पर अखिलेश की 'चुप्पी' पर सवाल भी सवाल उठाए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement