Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 2 मार्च 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. पार्टी ने कई सांसदों के टिकट काटे हैं. उत्तर प्रदेश RO-ARO परीक्षा रद्द कर दी गई है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि वह अब उन्हीं के साथ रहेंगे और इधर-उधर नहीं जाएंगे.

Advertisement
नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की तरफ से कई सांसदों के टिकट काटे गए हैं. पार्टी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैंडिडेट्स का ऐलान किया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने तमाम विरोधों के बाद RO-ARO परीक्षा रद्द कर दी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के औरंगाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि वह अब कहीं नहीं जाएंगे और पीएम मोदी के साथ ही रहेंगे. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

बीजेपी ने जारी की 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, पीएम मोदी समेत 34 मंत्रियों के नाम शामिल

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में 29 फरवरी को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए थे, जिसकी घोषणा आज हम कर रहे हैं.

'अब आप ही के साथ रहेंगे, इधर-उधर नहीं जाएंगे...', जब स्टेज से CM नीतीश ने किया वादा, हंसी नहीं रोक पाए PM मोदी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में औरंगाबाद पहुंचे. मंच पर उन्होंने पीएम का स्वागत भी किया, उनके कामों की तारीफ भी की और फिर कुछ ऐसा कहा कि पीएम मोदी ठहाके लगाकर हंसने लगे. उन्होंने कहा कि 'हम बीच में गायब हो गए थे लेकिन अब आप ही के साथ रहेंगे.'

Advertisement

गौतम गंभीर के बाद BJP के जयंत सिन्हा ने चुनावी राजनीति को कहा अलविदा... देश-दुनिया में अब इस मुद्दे पर करेंगे फोकस

हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा ने चुनावी दायित्वों से मुक्ति की मांग की है. शनिवार को ट्वीट करके उन्होंने कहा कि, मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं.

भारतीय कारोबारी को अपने 4 भाइयों को देने होंगे 2000 करोड़ और अरबों की प्रॉपर्टी, US कोर्ट ने सुनाया फैसला

एक अमेरिकी अदालत ने भारतीय मूल के पांच भाईयों से जुड़े मामले में अहम फैसला सुनाया है. 21 साल तक कोर्ट में चले इस मामले में जजों ने हरेश जोगानी को अपने भाईयों को 2000 करोड़ रुपये देने और अरबों की प्रॉपर्टी का आपस में बंटवारा करने का आदेश दिया है.

पाकिस्तान में लश्कर के एक और आतंकी की मौत, मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था आजम चीमा

26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के सीनियर कमांडर आजम चीमा की पाकिस्तान में मौत हो गई है. 70 साल के आजम की पंजाब प्रांत के फैसलाबाद में दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है. वह 2006 के मुंबई धमाकों का मास्टरमाइंड था और 26/11 के मुंबई हमलावरों को कथित रूप से प्रशिक्षण देने के लिए अमेरिका द्वारा वांछित था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement