Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 नवंबर 2021 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 19 नवंबर 2021 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ तीनों कृषि कानून की वापसी के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई तो वहीं दूसरी तरफ यूपी दौरे पर गए पीएम मोदी ने कई बड़े सियासी संदेश दिए.

Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी (पीटीआई) पीएम नरेंद्र मोदी (पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ तीनों कृषि कानून की वापसी के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई तो वहीं दूसरी तरफ यूपी दौरे पर गए पीएम मोदी ने कई बड़े सियासी संदेश दिए. जानिए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

1. 'जम्मू-कश्मीर पर भी वापस हो फैसला', कृषि कानूनों की वापसी पर बोलीं महबूबा मुफ्ती

Advertisement

महबूबा मुफ्ती ने सरकार के इस फैसले का स्वागत जरूर किया है लेकिन इसे एक चुनावी घोषणा भी कहा है. उनके मुताबिक क्योंकि चुनाव आ रहे हैं, ऐसे में बीजेपी ने ये फैसला कर लिया है. अब आगे अपने ट्वीट में महबूबा मुफ्ती ने इशारों में कह दिया कि 370 भी बहाल कर देना चाहिए. उनके मुताबिक जैसे कृषि कानून वापस हुए हैं, वैसे ही अब इस पर भी फैसला हो जाना चाहिए.

2. महोबा की धरती से पीएम मोदी के चुनावी संग्राम का जयघोष, दिए ये बड़े संदेश

आज महोबा की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी रण की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने एक तरफ बुंदेलखंड को 3250 करोड़ रुपये की सौगात दी तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष को भी कई मौकों पर आड़े हाथों लिया. पीएम ने किसानों पर भी बात की और परिवारवाद वाली राजनीति पर भी चोट की.

Advertisement

3. राजस्थान कांग्रेस में हो सकता है बड़ा बदलाव, अजय माकन आज रात पहुंचेंगे जयपुर

राजस्थान कांग्रेस में बड़ा बदलाव हो सकता है. इस बात के कयास काफी समय से लगाए जा रहे थे. फेरबदल को लेकर यह भी कहा गया था बदलाव दिवाली से पहले हो सकता है. वहीं अब कांग्रेस पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों के मुताबिक, राजस्थान में कोई छोटा फेरबदल नहीं होगा, इसमें पूरी तरह से बड़ा बदलाव किया जा सकता है.

4. कृषि कानूनों को वापस लिए जाने पर सोनिया का पीएम मोदी पर हमला, कहा- तानाशाह शासकों का अहंकार हारा

करीब एक साल से केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की मेहनत रंग लाई और आज मोदी सरकार ने इन्हें वापस लेने का ऐलान कर दिया. अब तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है. 

5. US ने पाकिस्तान को बताया चिंता वाला देश, PAK बोला- भारत का नाम क्यों नहीं?

अमेरिका ने हाल ही में धार्मिक स्वतंत्रता के गंभीर उल्लंघन को लेकर दस देशों की लिस्ट जारी की थी. अमेरिका ने चीन और पाकिस्तान समेत 10 देशों को विशेष चिंता वाले देशों के रूप में नामित किया था. पाकिस्तान ने अब अमेरिका की इस लिस्ट को लेकर प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तान ने इसे खारिज करते हुए कहा है कि ये मनमाना आकलन है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement