Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 जून 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

उत्तर प्रदेश से बिहार तक भीषण गर्मी का कहर जारी है. जहां यूपी के बलिया में पिछले 4 दिन में 57 लोगों ने दम तोड़ा है. तो वहीं बिहार में 24 घंटे में 44 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि भारत में कोई भी मुसलमान औरंगजेब का वंशज नहीं है और मुगल बादशाह को अपना नेता नहीं मानते. 

Advertisement
यूप और बिहार में गर्मी का कहर (फाइल फोटो) यूप और बिहार में गर्मी का कहर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

उत्तर प्रदेश से बिहार तक भीषण गर्मी का कहर जारी है. जहां यूपी के बलिया में पिछले 4 दिन में 57 लोगों ने दम तोड़ा है. तो वहीं बिहार में 24 घंटे में 44 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि भारत में कोई भी मुसलमान औरंगजेब का वंशज नहीं है और मुगल बादशाह को अपना नेता नहीं मानते. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने एक बार फिर लड़ाई को बाहरी लोगों के खिलाफ बताया. एनसीपी नेता अजित पवार ने संजय राउत पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें लगता था कि एमवीए 25 सालों तक चलेगी. 

Advertisement

 

1- UP से बिहार तक हीट वेव का कहर, बलिया में 57 तो बिहार में 44 ने तोड़ा दम, 5 राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट 

 

एक ओर गुजरात और राजस्थान में तेज बारिश हो रही है, तो वहीं उत्तर प्रदेश से बिहार तक भीषण गर्मी का कहर जारी है. दोनों राज्यों में हीट वेव मौत बनकर टूटी है. जहां यूपी के बलिया में पिछले 4 दिन में 57 लोगों ने दम तोड़ा है. तो वहीं बिहार में 24 घंटे में 44 लोगों की मौत हुई है. इनमें से पटना में अकेले 35 की जान गई है.  यूपी में मौत की वजह का पता लगाने के लिए लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम बलिया पहुंच गई है. इसी बीच देश के 5 राज्यों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है.  

Advertisement

2- 'राष्ट्रवादी मुसलमान औरंगजेब को अपना नेता नहीं मानते', महाराष्ट्र में बवाल के बीच बोले फडणवीस 

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि भारत में कोई भी मुसलमान औरंगजेब का वंशज नहीं है और मुगल बादशाह को अपना नेता नहीं मानते. उन्होंने औरंगाबाद जिले में औरंगजेब के मकबरे पर जाने के लिए वंचित बहुजन अगाड़ी के चीफ प्रकाश अंबेडकर पर भी निशाना साधा और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से पूछा कि क्या उन्होंने उनके कृत्य को मंजूरी दी है. 

3- बंगाल: पंचायत चुनाव में भी अभिषेक बनर्जी ने खेला ममता वाला दांव, BJP को बताया 'बाहरी' 

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने एक बार फिर लड़ाई को बाहरी लोगों के खिलाफ बताया. बनर्जी ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से बाहरी लोगों के खिलाफ लड़ने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि केंद्रीय बलों का उपयोग करके पंचायत चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव जीत सकते हैं.  

4- 'संजय राउत को लगता था MVA 25 साल तक चलेगी', अजित पवार का तंज 

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता की कवायद के बीच महाराष्ट्र में MVA के दो दिग्गज नेताओं की बयानबाजी सुर्खियों में है. पहले शिवसेना (उद्धव गुट) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने खुद की सरकार बनाने की मंशा जाहिर की तो एनसीपी के नेता अजित पवार ने पलटवार किया है. इससे पहले भी दोनों नेताओं के बयानों ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ाई हैं.

Advertisement

5- ताइवान का सवाल! अमेरिका और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच 7.30 घंटे तक होती रही बातचीत 

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) चीन के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वह बीजिंग में कई वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं. उम्मीद है कि वह अपनी यात्रा के अंतिम दिन सोमवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात कर सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement