Russia Ukraine crisis: यूक्रेन संकट पर रूस को अमेरिका की चेतावनी! बाइडेन ने कहा- अब भी देरी नहीं हुई...
रूस और यूक्रेन के बीच तनाव जारी है. यूक्रेन ने कहा है कि रूस की सेना यूक्रेन की सेना को हमले के लिए उकसाने की कोशिश कर रही है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस को चेतावनी दी है. बाइडेन ने कहा है कि विवाद को बातचीत के जरिए हल किया जा सकता है. अब भी देर नहीं हुई है. रूस अब भी कूटनीतिक तरीके से इस समस्या का हल चुन सकता है. अब भी टेबल पर बैठकर इस मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है.
UP Election: अयोध्या में दो बाहुबलियों के बीच अदावत, पढ़ें खब्बू तिवारी और अभय सिंह के टकराव की कहानी
अयोध्या के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों दो बाहुबलियों के बीच जंग के माहौल बन गए हैं . इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यूपी की मौजूदा सियासत है. यूपी के बड़े बाहुबलियों में शुमार अभय सिंह यहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं. जबकि अयोध्या जनपद के बड़े बाहुबलियों में शुमार इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी की पत्नी मौजूदा 2022 के विधानसभा चुनाव में उनकी प्रतिद्वंदी हैं. लिहाजा बाहुबलियों की इस जंग में अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा सबसे अधिक चर्चा में है और आए दिन इनके बीच टकराव की खबरें सुर्खियां बन रही हैं .
झारखंड में भाषाई विवाद को लेकर मचे बवाल के बाद अब राज्य सरकार ने इस मसले पर यू-टर्न ले लिया है. प्रदेश सरकार ने भोजपुरी और मगही को धनबाद-बोकरो में JSSC की ओर से आयोजित होने वाली मैट्रिक और इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में द्वितीय क्षेत्रीय भाषा की सूची से बाहर कर दिया है.
IND vs WI: मुश्किल वक्त में ये प्लेयर मांग रहा था बॉल, रोहित शर्मा ने की जमकर तारीफ
India vs West Indies 2nd T20: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 की घरेलू सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. शुक्रवार (18 फरवरी) को खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 8 रन से शिकस्त दी. यह मैच काफी रोमांचक रहा. मैच में विराट कोहली और ऋषभ पंत ने फिफ्टी जमाई.
जम्मू कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर, 2 को सुरक्षाबलों ने घेरा
aajtak.in